TrendingHoli 2025Ramadan 2025IPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025Chandra Grahan 2025

---विज्ञापन---

Pakistan: पूर्व पीएम इमरान खान बोले- इस देश का भविष्य क्या होगा, जहां अपराधी प्रधानमंत्री है

Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर में इस वक्त मामला काफी गंभीर हो चला है। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Ex PM Irfan Khan) को तोशखाना मामले गिरफ्तार करने के लिए लाहौर पहुंची इस्लामाबाद पुलिस को इमरान समर्थकों का विरोध झेलना पड़ रहा है। इसी बीच इमरान खान ने पाक पीएम शहबाज शरीफ पर निशाना […]

Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर में इस वक्त मामला काफी गंभीर हो चला है। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Ex PM Irfan Khan) को तोशखाना मामले गिरफ्तार करने के लिए लाहौर पहुंची इस्लामाबाद पुलिस को इमरान समर्थकों का विरोध झेलना पड़ रहा है। इसी बीच इमरान खान ने पाक पीएम शहबाज शरीफ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस देश का भविष्य क्या होगा, जिसका प्रधानमंत्री खुद एक अपराधी है।

इरफान खान ने किए दो ट्वीट

रविवार देर शान इमरान कान ने अपने ट्विटर अकाउंट से दो ट्वीट किए। पहले ट्विट में उन्होंने लिखा कि इस देश का भविष्य क्या हो सकता है, जिसका शासक बनाकर अपराधियों को लगाया जाए। एनएबी की ओर से शहबाज शरीफ को 8 अरब की धन शोधन और एफआईए की ओर से 16 अरब के भ्रष्टाचार में दोषी पाया गया था। एनएबी मामलों में जनरल बाजवा ने उन्हें बचाया। और पढ़िए - Pakistan: पूर्व पीएम इमरान खान के घर पहुंची पुलिस, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

इतने अरब के घोटाने में दोषी हैं शहबाज शरीफ

इसके बाद में उन्होंने दूसरा ट्वीट किया। इसमें उन्होंने कहा कि उन्हें (शहबाज शरीफ) को प्रधानमंत्री बनाया गया है। जांच करने वाली एजेंसियों के प्रमुख भी हैं। पहले एफआईए और अब एनएबी। ताकि वह स्वतंत्र रूप से 16 बिलियन के भ्रष्टाचार और 8 अरब के मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों से खुद को बरी कर सकें। यह भी पढ़ेंः Brisbane Temple vandalised: ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, दीवारों पर लिखे भारत विरोधी नारे

लाहौर में इरफान के घर पहुंची पुलिस

बता दें कि इस्लामाबाद पुलिस पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लाहौर में जमान पार्क स्थित आवास पर रविवार को तोशखाना मामले में गिरफ्तारी वारंट के साथ पहुंची। बताया गया है कि कुछ दिनों पहले एक कोर्ट ने तोशखाना मामले में उनके खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। आरोप है कि वह अदालत में पेश नहीं हुए थे।

पीटीआई के नेताओं ने दिया ये बयान

इस मामले में पीटीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने कहा है कि इमरान खान को गिरफ्तार करने का कोई भी प्रयास स्थिति को गंभीर रूप से खराब कर देगा। उन्होंने कहा कि मैं इस अक्षम और पाकिस्तान विरोधी सरकार को चेतावनी देना चाहता हूं कि पाकिस्तान को और संकट में न डालें। समझदारी से काम लें। विदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः- और पढ़िए - दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.