---विज्ञापन---

पाकिस्तानी सरकार का बिगड़ा दिमागी संतुलन, मंत्री ने कहा- बलूचिस्तान में हुए दो धमाकों से 65 लोगों की मौत में भारत का हाथ

Pakistan Claim RAW Involved Balochistan Suicide Attack: बलूचिस्तान में शुक्रवार को हुए दोहरे धमाके में 65 लोगों की मौत के बाद पाकिस्तानी सरकार का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है। पाकिस्तान ने दोहरे आत्मघाती विस्फोटों के लिए भारत की जासूसी एजेंसी ‘रॉ’ को जिम्मेदार ठहराया है। बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में शुक्रवार को एक मस्जिद के […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 1, 2023 12:07
Share :
Pakistan Claim RAW Involved Balochistan Suicide Attack

Pakistan Claim RAW Involved Balochistan Suicide Attack: बलूचिस्तान में शुक्रवार को हुए दोहरे धमाके में 65 लोगों की मौत के बाद पाकिस्तानी सरकार का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है। पाकिस्तान ने दोहरे आत्मघाती विस्फोटों के लिए भारत की जासूसी एजेंसी ‘रॉ’ को जिम्मेदार ठहराया है।

बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में शुक्रवार को एक मस्जिद के पास धमाका हुआ था। एक हमलावर ने एक पुलिस वाहन के पास धमाका किया था। इस दौरान पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के मौके पर मस्जिद के पास लोग इकट्ठा हुए थे। इस धमाके के कुछ घंटे बाद ही खैबर पख्तूनख्वा के हंगू शहर में एक और मस्जिद के पास धमाका हुआ था।

---विज्ञापन---

बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में पाकिस्तान के मंत्री सरफराज बुगती ने दावा किया कि आत्मघाती हमले में भारत की रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) शामिल थी। पाकिस्तान के मंत्री ने कहा कि हमारे देश के नागरिक, सैनिक और अन्य सभी संस्थान मस्तुंग आत्मघाती बम विस्फोट में शामिल तत्वों के खिलाफ संयुक्त रूप से हमला करेंगे।

आत्मघाती हमलावर का डीएनए सैंपल जांच के लिए भेजा

पुलिस ने शनिवार को जांच शुरू करने के लिए एक रिपोर्ट दर्ज की, जिसमें कहा गया कि उन्होंने आत्मघाती बम हमलावर का डीएनए विश्लेषण के लिए भेजा था। बलूचिस्तान में मदीना मस्जिद के पास मस्तुंग में हुए भीषण आत्मघाती विस्फोट में कुल 60 से अधिक लोग मारे गए और 60 से अधिक अन्य घायल हो गए।

---विज्ञापन---

खैबर पख्तूनख्वा के हंगू में किए गए दूसरे बम हमले में पांच लोग मारे गए थे। धमाका इतना तेज था कि पास की एक मस्जिद की छत गिर गई थी, जिससे 12 लोग घायल हो गए थे।शनिवार को, पाकिस्तानी मीडिया ने आतंकवाद-रोधी विभाग (CTD) के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि एक अज्ञात हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

धमाके को लेकर पाकिस्तान में तीन दिन का शोक

रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इससे पहले पाकिस्तान में हुए कुछ हमलों की जिम्मेदारी प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने ली थी, लेकिन इस हमले में उसने अपनी संलिप्तता से इनकार किया है। सीटीडी ने कहा कि घटना की जांच जारी है और अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। उधर, बलूचिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने हमले के मद्देनजर तीन दिन के शोक की घोषणा की है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Oct 01, 2023 12:07 PM
संबंधित खबरें