Pakistan Army Offer To Nawaz Sharif :पाकिस्तान में सेना की मर्जी के बिना एक पत्ता तक नहीं हिल सकता है तो वहां सरकार कैसे बन सकती है। पाकिस्तान का प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति कौन बनेगा, इसका फैसला भी सेना द्वारा किया जाता है। नवाज शरीफ ने अचानक से चौथी बार प्रधानमंत्री बनने की अपनी महत्वाकांक्षा को त्याग दिया और इस पद के लिए अपने छोटे भाई शहबाज शरीफ का नाम घोषित कर दिया। इसके पीछे भी सेना का हाथ है। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना ने पीएमएल-एन के सामने दो विकल्प रखे थे।
पीएमएल-एन के सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान की सेना ने नवाज शरीफ को सरकार बनाने के लिए दो विकल्प दिए थे। ये तो नवाज शरीफ खुद प्रधानमंत्री बन जाएं या फिर वे अपनी उत्तराधिकारी और बेटी मरियम नवाज को पंजाब की मुख्यमंत्री बना दें। इसके तहत पहला विकल्प- नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री और छोटे भाई शहबाज शरीफ को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाना। दूसरा विकल्प- शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री और मरियम नवाज पंजाब की सीएम बनेंगी।
यह भी पढे़ं : अकूत संपत्ति की मालकिन है Nawaz Sharif की बेटी मरियम, खूबसूरती में भी कम नहीं, जानें नेटवर्थअब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे शहबाज शरीफ
पीएमएल-एन के सूत्रों ने बताया कि नवाज शरीफ ने दूसरा विकल्प चुनते हुए अपनी बेटी और राजनीतिक उत्तराधिकारी 50 वर्षीय मरियम नवाज के लिए प्रधानमंत्री पद की दौड़ से खुद को बाहर कर लिया। पाकिस्तानी सेना के प्रस्ताव पर नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री पद के लिए अपने छोटे भाई शहबाज शरीफ के नाम का ऐलान कर दिया। हालांकि, पाक चुनाव के बाद पीएमएल-एन ने घोषणा की थी कि नवाज शरीफ प्रधानमंत्री और मरियम नवाज पंजाब की मुख्यमंत्री बनेंगी।
शहबाज शरीफ को पीएम बनाना चाहती थी सेना
बताया जा रहा है कि सेना शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री बनना चाहती है, इसलिए उन्हें किसी न किसी बहाने से नवाज शरीफ को किनारा करना था। पाकिस्तान में 8 फरवरी को हुए आम चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला। ऐसे में पाकिस्तान में गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी पीटीआई के निर्दलीय उम्मीदवारों ने 92 सीटों पर जीत दर्ज की। नेशनल असेंबली में पीएमएल-एन को 80, बिलावल भुट्टो-जरदारी की PPP को 54 और एमक्यूएम को 17 सीटें मिली हैं।
यह भी पढे़ं : पाकिस्तान में सरकार बनाने का फॉर्मूला तय, PPP को मिला राष्ट्रपति का ऑफरपंजाब की पहली महिला सीएम बनेंगी मरियम नवाज
मरियम नवाज पंजाब की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं। इसे लेकर पीटीआई ने आरोप लगाया कि उनके जनादेश को चोरी करके मरियम पंजाब की सीएम बनने जा रही है। आखिरकार नवाज शरीफ ने अपनी बेटी के लिए प्रधानमंत्री पद त्याग दिया और मरियम नवाज को सीएम बनने का फैसला लिया।