नई दिल्ली: पाकिस्तान के पेशावर से दुबई जा रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की एक फ्लाइट में सवार एक यात्री ने जमकर हंगामा किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हंगामा करने वाले यात्री को एयरलाइन अधिकारियों ने ब्लैकलिस्ट कर दिया है।
ARY न्यूज ने सूत्रों के हवाले से ANI को बताया कि यात्री ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया। उसने अचानक यात्रियों की सीट पर घूंसा मारना शुरू कर दिया। साथ ही विमान की खिड़की को लात भी मारी। इस दौरान फ्लाइट क्रू मेंबर्स ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने दोबारा हंगामा शुरू कर दिया।
अभीपढ़ें– आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार, ये है कार्यक्रम
पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। जियो न्यूज के रिपोर्टर तनवीर खटाना ने वायरल वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
अभीपढ़ें– सड़कें धंसी, पलटे ट्रेन के डिब्बे... ताइवान में भूकंप से भारी तबाही, सुनामी का अलर्ट
पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया ने बताया कि यात्री ने सीटों पर मुक्का और लात मारी। इसके बाद अपना चेहरा नीचे करके फर्श पर लेट गया। उड़ान के दौरान यात्री हिंसक बना रहा। बाद में जब स्थिति को नियंत्रित करने के लिए क्रू मेंबर्स ने उसे रोका तो यात्री ने उन पर भी हमला किया।
हंगामे के बाद फ्लाइट के कैप्टन ने दुबई के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क किया और सुरक्षा मांगी। दुबई हवाई अड्डे पर उतरने के बाद यात्री को सुरक्षा अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया। घटना 14 सितंबर की है।
अभीपढ़ें–दुनियासेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें