Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘…पाकिस्तान युद्ध के लिए तैयार’, सिंधु जल समझौते पर Pak के गृह मंत्री ने भारत के खिलाफ उगला जहर

देश में पहलमाग आतंकी हमले को लेकर गुस्सा व्याप्त है। इसे लेकर भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए और सिंधु जल समझौता स्थगित कर दिया। इसे लेकर पाकिस्तान के गृह मंत्री ने भारत के खिलाफ जहर उगला।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ती जा रही है। भारत सरकार की 'डिप्लोमेटिक स्ट्राइक' से पाकिस्तान बौखला गया है। केंद्र की मोदी सरकार ने सिंधु जल समझौता स्थगित कर दिया। इसे लेकर पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो के बाद पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने भारत को गीदड़भभकी दी। उन्होंने कहा कि अगर भारत सिंधु जल संधि को लेकर कोई कदम उठाता है तो पाकिस्तान जंग के लिए तैयार है। भारत के एक्शन के बाद पाकिस्तान लगातार गीदड़भभकी दे रहा है। अब पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन ने कहा कि सिंधु जल के एतिहासिक समझौते को भारत एक तरफा खत्म नहीं कर सकता है, क्योंकि विश्व बैंक इस समझौता का गारंटर है। उन्होंने कहा कि अगर भारत की ओर से सिंघु का पानी रोकने के लिए कोई कदम उठाया गया तो पाकिस्तान युद्ध करने के लिए तैयार है। यह भी पढे़ं : ‘कुछ दिन इंतजार कीजिए’, बिलावल भुट्टो के भड़काऊ बयान पर क्या बोले हरदीप सिंह पुरी?

भारत की जांच पर विश्वास नहीं : मोहसिन नकवी

मोहसिन नकवी ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा कि वे इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं। उन्हें भारत की जांच पर विश्वास नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की ओर से जांच में पूरा सहयोग किया जाएगा। अब भारत के पाले में गेंद है।

बिलावल भुट्टो ने उगला जहर

इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने भारत के खिलाफ जहर उगला था। उन्होंने कहा था कि अगर सिंधु नदी का पानी पाकिस्तान को नहीं मिलेगा तो उनका खूब बहेगा। सिंधु हमारा है और आगे भी रहेगा। भारत सरकार द्वारा सिंधु जल समझौता स्थगित करने के फैसले को पाकिस्तान नहीं मानता है, क्योंकि हजारों वर्षों से इस नदी का असली वारिस पाकिस्तान है। यह भी पढे़ं : ‘…सबक सिखाना जरूरी’, पाकिस्तान से तनाव के बीच RSS चीफ मोहन भागवत का बड़ा बयान


Topics:

---विज्ञापन---