TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

ऑपरेशन सिंदूर में भारत को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकी रऊफ अजहर हुआ ढेर

Operation Sindoor: भारतीय सेना ने मंगलवार देर पाक में घुसकर ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया गया था। इस हमले में 100 से अधिक आतंकी मारे गए थे। अब एक और नई जानकारी सामने आ रही है।

terrorist abudul Rauf Azhar and masud Azhar
Operation Sindoor: भारतीय सेना ने मंगलवार देर पाक में घुसकर ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया गया था। इस हमले में 100 से अधिक आतंकी मारे गए थे। अब एक और नई जानकारी सामने आ रही है। जैश-ए- मोहम्मद का चीफ आतंकी मसूद अजहर का छोटा भाई अब्दुल रऊफ अजहर भी इस हमले में मारा गया है। इसके बाद से पाकिस्तान का बुरा हाल है। वहीं इस खबर के बाद भारत में खुशी का माहौल है। रऊफ की मौत से पाक की हालत खराब ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जैश-ए- मोहम्मद चीफ आतंकी मसूद अजहर के भाई रऊफ अजहर की मौत के बाद से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। पाक के लोगों का बुरा हाल है और वह डरे हुए हैं। बताया जा रहा है कि भारत की इस कार्रवाई के बाद बुधवार को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से जनाजे की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस वीडियो में एक जनाजा आतंकी रऊफ अजहर का भी था। आतंकी रऊफ अजहर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा सबसे अधिक वॉन्टेड व्यक्तियों में से एक था। जैश-ए-मोहम्मद की टूटी कमर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ज्यादातर काम रऊफ अजहर ही संभालता था। भारत की इस कार्रवाई के बाद आतंकी संगठन की कमर टूट गई है। रऊफ की मौत से मसूद अजहर पूरी तरह से बिखर गया है। बुधवार को रऊफ के जनाजे की नमाज में सेना के अफसर भी शामिल हुए थे। वहीं ऑपरेशन सिंदूर में जैश प्रमुख मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्यों और उसके चार करीबी सहयोगियों सहित 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया गया था। भारत के खिलाफ इन हमलों में था शामिल जैश-ए- मोहम्मद चीफ आतंकी मसूद अजहर का भाई रऊफ अजहर भारत के खिलाफ कई हमलों में शामिल रहा था। रऊफ अजहर कंधार अपहरण योजना के अलावा 2001 के भारतीय संसद हमले, 2003 के नगरोटा आर्मी कैंप हमले, पुलवामा हमले (2019) और अन्य सीमा पार आतंकी हमलों में भी शामिल रहा था।


Topics:

---विज्ञापन---