TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

उत्तरी इराक यूनिवर्सिटी के हाॅस्टल में आग लगने से 14 की मौत, 18 घायल

Northern Iraq University fire accident: उत्तरी इराक यूनिवर्सिटी के हाॅस्टल में एक अग्निकांड से कई छात्रों के मौत और घायल होने की खबर है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

Northern Iraq University fire accident
Northern Iraq University fire accident: इराक के उत्तरी शहर एरबिल के पास स्थित उत्तरी इराक यूनिवर्सिटी के हाॅस्टल में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए। सोरन के स्वास्थ्य निदेशालय के प्रमुख कामराम मुल्ला मोहम्मद के अनुसार, एरबिल के पूर्व में सोरन के छोटे से शहर में एक इमारत में आग लग गई। वहीं स्थानीय समाचार एजेंसी रुडाॅ के अनुसार देर रात तक आग पर काबू पा लिया गया।


Topics:

---विज्ञापन---