TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

उत्तर कोरिया ने दी हमले की धमकी, US-दक्षिण कोरिया सुरक्षा बैठक पर भड़के रक्षा मंत्री

अमेरिका के विमानवाहक पोत भेजने पर उत्तर कोरिया ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्री ने हमला करने की धमकी दी है। उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया सुरक्षा बैठक पर भी आपत्ति जताई है। पढिए पूरी रिपोर्ट।

दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। यह विवाद तब और बढ़ गया जब अमेरिका की एंट्री हुई। अमेरिका ने दक्षिण कोरिया में विमान वाहक पोत भेजा। इसके अलावा दक्षिण कोरिया के साथ सुरक्षा बैठक आयोजित की। इस बात उत्तर कोरिया भड़क गया। उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने बड़ा बयान दिया है। उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्री नो क्वांग चोल ने शनिवार को चेतावनी दी कि वह अधिक आक्रामक कार्रवाई करेंगे। उन्होंने सीधे बड़े हमले की बात कही।

मंत्री नो ने यह बयान अमेरिका के विमानवाहक पोत भेजने के बाद दिया है। अमेरिका ने इन पोतों को दक्षिण कोरिया में भेजा है। इसके अलावा अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच सुरक्षा बैठक हुई। इन दोनों वजहों पर उत्तर कोरिया ने नाराजगी जाहिर की है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Kim Jong और पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को दिखाए तेवर, कहा- दबाब में झुकेंगे नहीं और सैन्य साझेदारी रुकेगी नहीं

---विज्ञापन---

शुक्रवार को उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट से समुद्र की ओर बैलेस्टिक मिसाइल दागी थी। उत्तर कोरिया ने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि अमेरिका ने उत्तर कोरिया के लोगों और उत्तर कोरिया के संस्थानों पर कई नए प्रतिबंध लगाए थे। अमेरिका ने आरोप लगाया था कि वे लोग (उत्तर कोरिया) साइबर मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल हैं।

अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने पहले कहा था कि अमेरिका-दक्षिण कोरिया गठबंधन का मुख्य उद्देश्य उत्तर कोरिया को रोकना रहेगा। उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्री नो क्वांग चोल ने कहा कि अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर जॉर्ज वॉशिंगटन की बुसान में एंट्री और हाल ही में हुए अमेरिका-दक्षिण कोरिया संयुक्त हवाई अभ्यासों ने स्थिति को और ज्यादा भड़का दिया है। नो ने चेतावनी दी कि वो दुश्मनों की धमकियों के खिलाफ सुरक्षा सुनिश्चित करने और शांति की रक्षा के सिद्धांत पर और अधिक आक्रामक कार्रवाई दिखाएंगे।

यह भी पढ़ें: Donald Trump Tariffs: किस देश को देना होगा कितना टैरिफ? ऐलान के बाद नई लिस्ट आई सामने


Topics:

---विज्ञापन---