Kim Jong Un: कई चेतावनियों के बावजूद नॉर्थ कोरिया के तानाशाह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बुधवार सुबह नॉर्थ कोरिया की ओर से एक साथ 10 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं हैं। साउथ कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा कि नॉर्थ कोरिया ने पूर्वी सागर की ओर मिसाइलें लॉन्च की हैं।
बता दें कि नॉर्थ कोरिया की ओर से ये कदम उस वक्त उठाया गया है जब साउथ कोरिया अमेरिका के साथ मिलकर प्योंयांग में हवाई अभ्यास कर रहा है। सियोल ने बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्चिंग के बाद उल्लुंगडो द्वीप के लिए हवाई हमले की चेतावनी भी जारी की।
अभी पढ़ें – South Korea: कुछ घंटे में एक्शन में आया साउथ कोरिया, हवा से जमीन पर वार करने वाली 3 मिसाइलें दागी
साउथ कोरिया ने कहा- बर्दाश्त नहीं करेंगे
साउथ कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा कि हम उत्तर कोरियाई उकसावे को बर्दाश्त नहीं करेंगे। दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया पर अपनी निगरानी बढ़ा दी है।