---विज्ञापन---

Australia Car Accident: 5 भारतीयों की जान लेने वाले को बचा रही ऑस्ट्रेलिया पुलिस, दिए जा रहे उल्टे-सीधे तर्क

No charges laid against driver involved in Australia car accident: ऑस्ट्रेलिया में कार दुर्घटना में 5 भारतीय मूल के लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन ड्राइवर के खिलाफ अभी तक कोई आरोप नहीं लगा है। इसके बदले उल्टे-सीधे तर्क दिए जा रहे हैं।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Nov 10, 2023 20:38
Share :

No charges laid against driver involved in Australia car accident: ऑस्ट्रेलिया में 5 नवंबर को कार एक्सीडेंट में मारे गए 5 भारतीयों की मौत में शामिल बुजुर्ग ड्राइवर के खिलाफ अभी तक कोई आरोप नहीं लगाया गया है। बता दें कि यह घटना मेलबर्न के उत्तर-पश्चिम में ग्रामीण विक्टोरिया के डेलेसफोर्ड में हुई थी, जहां पर एक बीएमडब्ल्यू एसयूवी फुटपाथ पर चढ़ गई और रॉयल डेलेसफोर्ड होटल के सामने लॉन में खड़े लोगों को कुचल दिया था। इस हादसे में दो बच्चों सहित पांच भारतीय मूल के लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें विवेक भाटिया (38), उनके बेटे विहान (11), प्रतिभा शर्मा (44), उनकी बेटी अन्वी (09) और साथी जतिन चुघ (30) शामिल हैं।


ड्राइवर पर कोई आरोप नहीं

66 वर्षीय ड्राइवर, ‘इंसुलिन पर निर्भर मधुमेह’, जो 5 नवंबर को घटना के बाद से चिकित्सा देखभाल में है, से पुलिस ने मंगलवार को पूछताछ की थी। विक्टोरिया पुलिस ने एक बयान में कहा कि इस समय ड्राइवर पर कोई भी आरोप नहीं लगाया गया है, उसकी देखभाल से रिहाई के बाद भी पूछताछ जारी रहेगी।

---विज्ञापन---

ड्राइवर के वकील का तर्क

ड्राइवर के वकील, मार्टिन अमाद ने कहा कि उनका मुवक्किल(client) एक पारिवारिक व्यक्ति था, जिसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं था, और टक्कर के बाद उसके खून में अल्कोहल की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। अमाद ने एक बयान में कहा, वह बहुत व्यथित हैं और पीड़ितों के परिवारों और दोस्तों और डेलेसफोर्ड समुदाय के प्रति गहरी सहानुभूति महसूस करते हैं।

दिवंगत आत्माओं को दी श्रद्धांजलि

हादसे के एक दिन बाद एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए, विक्टोरिया पुलिस के मुख्य आयुक्त शेन पैटन ने कहा कि सभी पीड़ित क्षेत्र के विजिटर थे, और उन्होंने इस घटना को एक त्रासदी बताया। इस बीच, विंडहैम सिटी काउंसिल द्वारा एक मोमबत्ती की रोशनी में जुलूस का आयोजन किया गया, जहां कई भारतीयों सहित समुदाय के सदस्य दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के लिए आगे आए।

HISTORY

Edited By

Pratyaksh Mishra

First published on: Nov 10, 2023 08:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें