TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

COVID के नए वेरिएंट Eris ने दी दस्तक, इन लोगों के लिए है भारी रिस्क, जानें- लक्षण

New Covid Variant Eris: जब हम सोचते हैं कि कोविड वायरस अब एक सामान्य वायरल हो चुका है और आम फ्लू जैसी ही समस्या अब इससे होगी। लेकिन तभी एक नया वैरिएंट सामने आ जाता है और इससे चिंता पैदा होने लगती है। एक नया कोविड वैरिएंट Eris यानी EG.5.1 यूनाइटेड किंगडम में मामलों में वृद्धि […]

New Covid Variant Eris: जब हम सोचते हैं कि कोविड वायरस अब एक सामान्य वायरल हो चुका है और आम फ्लू जैसी ही समस्या अब इससे होगी। लेकिन तभी एक नया वैरिएंट सामने आ जाता है और इससे चिंता पैदा होने लगती है। एक नया कोविड वैरिएंट Eris यानी EG.5.1 यूनाइटेड किंगडम में मामलों में वृद्धि का कारण बन रहा है। इसकी पहली बार पहचान 31 जुलाई को हुई थी और यह ब्रिटेन में दूसरा सबसे ध्यान देने योग्य संस्करण बन गया।

यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी (UKHSA) के मुताबिक, 10 में से 1 मामला Eris का बताया जा रहा है। Eris मामलों में यह वृद्धि ऐसे समय में आई है जब यूरोपीय देश पहले से ही अस्पताल में बीमार लोगों की बढ़ोतरी से जूझ रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 के नए वेरिएंट के कारण संभावित लहर की चेतावनी जारी की है।

---विज्ञापन---

कोविड वैरिएंट Eris का खतरा किसे अधिक है?

विशेषज्ञों के अनुसार, 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग लोगों, गर्भवती महिलाओं और वो लोग जिनकी उम्र तो कम है, लेकिन वे किसी बीमारी से जूझ रहे हैं। उन्हें वायरस से संक्रमित होने का खतरा अधिक है। कमजोर होती रोग प्रतिरोधक क्षमता एक प्रमुख कारण है कि यह वायरस अब जंगल की आग की तरह फैल रहा है।

---विज्ञापन---

नए कोविड वैरिएंट Eris के लक्षण

  • बहती नाक
  • सिर दर्द
  • लगातार थकान
  • छींक आना
  • गला खराब होना

Eris को लेकर ऐसे बरतें सावधानी

  • कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण और बूस्टर डोज लें।
  • सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनें।
  • सोशल दूरी का ध्यान रखें।
  • उचित स्वच्छता बनाए रखें और बार-बार हाथ धोएं।
  • जो लोग बीमार हैं उनके निकट संपर्क से बचें।
  • कमरों में उचित वेंटिलेशन सुनिश्चित करें।
(contentbeta.com)


Topics:

---विज्ञापन---