TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Nepal MP Chandra Bhandari: एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट में नेपाल के MP की मां की मौत, सांसद भी झुलसे

Nepal MP Chandra Bhandari: एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट के चलते नेपाल के सांसद चंद्र भंडारी की मां हरिकला भंडारी की मौत हो गई है। ब्लास्ट में सांसद भी बुरी तरह झुलस गए हैं। कहा जा रहा है कि बेहतर इलाज के लिए सांसद को एयरलिफ्ट कर मुंबई लाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह सांसद चंद्र […]

Nepal MP Chandra Bhandari: एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट के चलते नेपाल के सांसद चंद्र भंडारी की मां हरिकला भंडारी की मौत हो गई है। ब्लास्ट में सांसद भी बुरी तरह झुलस गए हैं। कहा जा रहा है कि बेहतर इलाज के लिए सांसद को एयरलिफ्ट कर मुंबई लाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह सांसद चंद्र भंडारी और उनकी मां सिलेंडर ब्लास्ट में बुरी तरह झुलस गए। सांसद के आवास पर एलपीजी गैस रिसाव के कारण सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था। ब्लास्ट में सांसद चंद्र भंडारी 25 फीसदी झुलसे हैं, जबकि उनकी मां लगभग 80 फीसदी झुलस गईं थीं। और पढ़िए – सीरिया पर इजरायल का मिसाइल अटैक, रिहाइशी इलाके को बनाया निशाना, 15 की मौत ब्लास्ट के बाद घायल सांसद और उनकी मां को कीर्तिपुर बर्न्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने सांसद की मां की हालत गंभीर बताई थी। सांसद और उनकी मां को बेहतर इलाज के लिए मुंबई लाने की तैयारी के बीच हरिकला भंडारी ने दम तोड़ दिया।

सांसद को एयरलिफ्ट कर लाया जाएगा मुंबई

नेपाल सचिवालय की ओर से जानकारी दी गई कि नेपाल के सांसद चंद्र भंडारी को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर मुंबई लाया जाएगा। कीर्तिपुर बर्न्स अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, सांसद बुरी तरह झुलसे हैं और यहां बेहतर इलाज संभव नहीं है। और पढ़िए - दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---