Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

SpaceX Falcon 9 मिशन क्या? NASA की नई सैटेलाइट लगाएगी चांद पर पानी का पता

Nasa SpaceX Falcon 9 Mission on Moon Details: नासा ने चांद के लिए एक और मिशन लॉन्च कर दिया है, जिसे SpaceX Falcon 9 का नाम दिया गया है। इस मिशन की कामयाबी अंतरिक्ष की खोज में बड़ा बदलाव ला सकती है। आइए जानते हैं नासा का यह मिशन आखिर क्यों खास है?

Nasa SpaceX Falcon 9 Mission on Moon Details: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) ने अंतरिक्ष में एक नई सैटेलाइट लॉन्च कर दी है। यह सैटेलाइट 26 फरवरी को अमेरिका के फ्लोरिडा से लॉन्च की गई है। यह सैटेलाइट चंद्रमा पर पानी का पता लगाएगी। नासा ने इस मिशन को SpaceX Falcon 9 नाम दिया है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

क्या है SpaceX Falcon 9 मिशन?

चंद्रमा की सतह पर काफी लंबे समय से पानी की खोज की जा रही है। ऐसे में नासा का यह नया मिशन काफी सुर्खियों में है। नासा ने लूनर ट्रेलब्लेजर के साथ SpaceX Falcon 9 रॉकेट को अंतरिक्ष में भेजा है। यह ट्रेलब्लेजर चांद की सतह के चक्कर लगाते हुए पानी की खोज करेगा। यह भी पढ़ें- कौन से ब्लड ग्रुप वाले लोगों का दिमाग होता है तेज? लिस्ट में है आपका नाम!

चांद पर बनाएगा बर्फ का नक्शा

बता दें कि पिछले दिनों चांद पर पानी की मौजूदगी का पता चला था। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि चांद पर भारी संख्या में बर्फ हो सकती है। ऐसे में SpaceX Falcon 9 मिशन के तहत नासा चांद पर मौजूद बर्फ का नक्शा तैयार करेगा। इससे पता लगाया जा सकेगा कि चांद पर कहां और कितनी मात्रा में बर्फ मौजूद है?

क्या खास है यह मिशन?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर नासा का यह मिशन सफल होता है तो यह एक बड़ी कामयाबी साबित हो सकती है। इससे न सिर्फ चांद पर पानी का पता चल जाएगा बल्कि इसे ऑक्सीजन और हाईड्रोजन ईंधन की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं दुनिया में कहां मिलता है सबसे सस्ता पेट्रोल? ये हैं टॉप 10 देश


Topics:

---विज्ञापन---