---विज्ञापन---

‘एयरपोर्ट को मस्जिद बना दिया…’ फ्रांस के सबसे बड़े हवाई अड्डे पर मुस्लिमों ने पढ़ी नमाज तो मचा बवाल

Muslims Praying Namaz Paris Charles de Gaulle Airport: फ्रांस की राजधानी पेरिस के एयरपोर्ट पर सोमवार को कुछ मुस्लिमों ने टर्मिनल की पैसेंजर्स लाउंज में नमाज पढ़ी। इसके बाद से ही बवाल मच गया है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 28, 2024 14:39
Share :
Muslims Praying Namaz Paris Charles de Gaulle Airport
Muslims Praying Namaz Paris Charles de Gaulle Airport

Muslims Praying Namaz Paris Charles de Gaulle Airport: पेरिस के चार्ल्‍स डी गाॅल एयरपोर्ट पर मुस्लिम यात्रियों के नमाज पढ़ती तस्वीरें वायरल होने के बाद बवाल मच गया है। एयरपोर्ट अथाॅरिटी ने इस घटना केे बाद खेद जताया है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब सरकार ने धर्म से जुड़े विवादों में दृढ़ता और मजबूती से निपटने की बात कही है। एयरपोर्ट पर नमाज पढ़ने की कई तस्वीरें सामने आई है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे पेरिस के एयरपोर्ट पर लोग नमाज पढ़ रहे हैं।

अथाॅरिटी के अधिकारियों ने बताया कि घटना एयरपोर्ट के डिपार्चर हाॅल की है। यहां कुछ लोग जाॅर्डन वाली उड़ान का इंतजार कर रहे थे। इन्हीं यात्रियों में से कुछ ने जमीन पर बैठकर नमाज पढ़ी। ये तस्वीरें ऐसे समय में सामने आई है जब इजराइल-हमास युद्ध के बीच फ्रांस में तनाव बढ़ रहा है। मामले में फ्रांस के परिवहन मंत्री क्लेमेंट ब्यून ने कहा कि हवाई अड्डे के अधिकारी नियमों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

विपक्ष ने साधा सरकार पर निशाना

बता दें कि चार्ल्‍स डी गाॅल हवाई अड्डा फ्रांस का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है। जाॅर्डन जाने वाले करीब 30 यात्रियों ने यहां पर सामुहिक नमाज पढ़ी। सभी धर्मों के लोगों के लिए प्रार्थना करने के लिए विशेष जगह निर्धारित है। लेकिन फ्रांस में सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक गतिविधियों की इजाजत नहीं है। वहीं इस घटना के बाद फ्रांस के पूर्व मंत्री नोएल लेनोइर ने कहा कि डी पेरिस एयरपोर्ट के सीईओ क्या करते हैं जब उनका हवाई अड्डा कुछ समय के लिए मस्जिद में तब्दील हो गया।

(indianolafishingmarina.com)

First published on: Nov 07, 2023 08:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें