कौन हैं वो दो लोग जिनकी हत्या का आरोप भारत पर मढ़ रहा पाकिस्तान? आम नागरिक या आतंकी!
Shahid Latif and Muhammad Riaz
Who Are 2 Persons Whose Murder Pakistan Pinning On India : पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को दावा किया था कि उसके पास इसके पक्के सबूत हैं कि उसके दो 'नागरिकों' की हत्या में भारतीय एजेंट का हाथ था। हालांकि, भारत ने इस दावे को बेबुनियाद बताते हुए इसे भारत विरोधी प्रोपेगंडा फैलाने की कोशिश बताया है।
लेकिन, जिन 2 लोगों की बात पाकिस्तान कर रहा है और उन्हें आम पाकिस्तानी नागरिक बता रहा है वो असल में आतंकवादी थे। पाकिस्तान के न्यूज नेटवर्क डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के विदेश सचिव सज्जाद काजी ने कहा था कि रावलकोट में मोहम्मद रियाज और सियालकोट में शाहिद लतीफ की हत्याओं में भारत के एजेंट्स का हाथ रहा था।
वायुसेना बेस पर हमले का मास्टरमाइंड
बता दें कि शाहिद लतीफ आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूज अजहर का खास था। वह साल 2016 में पठानकोट में हुए भारतीय वायुसेना के बेस पर हुए आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड भी था। लतीफ की हत्या 11 अक्टूबर 2023 को सियालकोट में एक मस्जिद के अंदर कर दी गई थी। इस घटना को कुछ अज्ञात हमलावरों ने अंजाम दिया था।
लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी था रियाज
वहीं, मोहम्मद रियाज उर्फ अबू कासिम लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन का हिस्सा था। 1 जनवरी 2023 को जम्मू-कश्मीर के ढांगरी में हुए आतंकी हमले का वह मुख्य मास्टरमाइंड था। उसकी 8 सितंबर 2023 को पाक अधिकृत कश्मीर के रावलकोट में अज्ञात हमलावरों ने ही हत्या कर दी थी। बताते हैं कि हमले के समय वह एक मस्जिद में नमाज पढ़ रहा था।
भारत के खिलाफ साजिश रचते रहने आज से नहीं बल्कि लंबे समय से पाकिस्तान का एक शगल रहा है। लेकिन इस कोशिश में आतंकवादियों को अपने देश का नागरिक बता देना बताता है कि पड़ोसी देश की असलियत क्या है। भारत समेत कई देश कहते रहे हैं कि पाकिस्तान आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह है लेकिन पाक इससे इनकार करता रहा है।
ये भी पढ़ें: कौन हैं तरणजीत सिंह संधू? अमेरिका ने ‘तारीफ में पढ़े कसीदे’
ये भी पढ़ें: न्यूयॉर्क है दुनिया का सबसे अच्छा शहर; टॉप 50 में और कौन?
ये भी पढ़ें: क्या डोनाल्ड ट्रंप फिर से बन सकते हैं अमेरिका के राष्ट्रपति?
ये भी पढ़ें: विदेशी छात्रों पर रोक क्यों लगा रहा कनाडा, भारत पर असर?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.