Who Are 2 Persons Whose Murder Pakistan Pinning On India :पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को दावा किया था कि उसके पास इसके पक्के सबूत हैं कि उसके दो 'नागरिकों' की हत्या में भारतीय एजेंट का हाथ था। हालांकि, भारत ने इस दावे को बेबुनियाद बताते हुए इसे भारत विरोधी प्रोपेगंडा फैलाने की कोशिश बताया है।
लेकिन, जिन 2 लोगों की बात पाकिस्तान कर रहा है और उन्हें आम पाकिस्तानी नागरिक बता रहा है वो असल में आतंकवादी थे। पाकिस्तान के न्यूज नेटवर्क डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के विदेश सचिव सज्जाद काजी ने कहा था कि रावलकोट में मोहम्मद रियाज और सियालकोट में शाहिद लतीफ की हत्याओं में भारत के एजेंट्स का हाथ रहा था।
वायुसेना बेस पर हमले का मास्टरमाइंड
बता दें कि शाहिद लतीफ आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूज अजहर का खास था। वह साल 2016 में पठानकोट में हुए भारतीय वायुसेना के बेस पर हुए आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड भी था। लतीफ की हत्या 11 अक्टूबर 2023 को सियालकोट में एक मस्जिद के अंदर कर दी गई थी। इस घटना को कुछ अज्ञात हमलावरों ने अंजाम दिया था।