TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

5 साल में अमेरिका से ज्यादा सऊदी अरब ने भारतीयों को भेजा है वापस, जानिए- क्या कहते हैं आंकड़े

भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) की एक रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़ें सामने आए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 5 सालों में सऊदी अरब से सबसे ज्यादा भारतीयों को वापस भेजा गया है, लेकिन इसकी वजह क्या है?

Credit: Social Media

अमेरिका अपनी वीजा पॉलिसी को लेकर काफी सख्त कहा जाता है, लेकिन भारत के विदेशी मंत्रालय (MEA) की रिपोर्ट में जो खुलासे हुए हैं वो वाकई चौंकाने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा भारतीयों को डिपोर्ट करने वाला देश अमेरिका नहीं, बल्कि सऊदी अरब है. विदेश मंत्रालय ने इससे जुड़ी रिपोर्ट राज्यसभा में पेश की. इसमें ये साफ लिखा गया है कि खाड़ी देशों में डिपोर्टेशन की वजह अवैध तरीके से सीमा पार करना नहीं बल्कि वीजा उल्लंघन और लेबर लॉ का उल्लंघन है. विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट सामने आने के बाद सरकार ने भारतीयों को वीजा के नियमों का पालन करने के सख्त आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: ‘भारतीयों को अमेरिका से डिपोर्ट कर दो नहीं तो…’, क्यों अमेरिकी पत्रकार ने भारत के खिलाफ उगला जहर?

---विज्ञापन---

क्या कहती है MEA की रिपोर्ट?

विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन ने राज्यसभा में जो रिपोर्ट पेश की. उसमें लिखा था कि विदेश में भारतीयों की हिरासत और डिपोर्टेशन की अहम वजह वीजा या रहने के परमिट की वैलिडिटी से ज्यादा वक्त तक रुकना, बिना वर्क परमिट काम करते रहना, लेबर लॉ का उल्लंघन, काम देने वाले को धोखा देना या क्रिमिनल केस में फंसना है. गल्फ देशों में लेबर लॉ को अहम माना जाता है, जबकि अमेरिका में इलीगल एंट्री या वीजा उल्लंघन पर ज्यादा ध्यान देते हैं.

---विज्ञापन---

सऊदी ने अमेरिका को पीछे छोड़ा

आंकड़ों के मुताबिक साल 2021-2025 तक सऊदी अरब से सबसे ज्यादा भारतीयों को वापस भेजा गया है. रियाद में मौजूद इंडियन एंबेसी के डेटा के मुताबिक 2021 में 8 हजार 887 भारतीय, 2022 में 10 हजार 277, 2023 में 11 हजार 486, 2024 में 9 हजार 206 और 2025 में अब तक 7 हजार 19 भारतीयों को सऊदी अरब से डिपोर्ट किया गया है. अमेरिका के मुकाबले डिपोर्टेशन की ये संख्या काफी ज्यादा है. अमेरिका से हर हालात में ज्यादा भारतीयों को वापस नहीं भेजा गया.

ये भी पढ़ें: H-1B वीजा लॉटरी सिस्टम ऑफ‍िश‍ियली खत्म, अब इन्हें दी जाएगी प्राथमिकता; कब से लागू होंगे नए न‍ियम- जानें


Topics:

---विज्ञापन---