TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Missing Plane Crash: सभी यात्रियों की मौत, समुद्र बर्फ में मिला मलबा, उड़ान भरते ही हो गया था लापता

Plane Crash in Alasaka: अलास्का में लापता हुआ विमान क्रैश हो गया है। विमान का मलबा समुद्री बर्फ में मिला। पानी में शवों की तलाश जारी है। सभी 10 लोगों के मारे जाने की आशंका है। गोताखोरों को बर्फीले पानी में उतारकर बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

विमान के मलबे की जांच करते बचाव दल के सदस्य।
Missing Plane Crash in Alaska: एक और विमान हादसा हुआ है, जिसमें सवार सभी 10 लोग मारे गए हैं। विमान का मलबा अलास्का में समुद्री बर्फ के ऊपर टुकड़ों में मिला। जमी बर्फ के अंदर शवों की तलाश जारी है। मलबे के अंदर 3 लाशें मिल चुकी हैं। विमान बीते दिन पश्चिम अलास्का के उनालाक्लीत से उड़ान भरते ही लापता हो गया था और इसे नोम शहर में लैंड होना था, लेकिन यह रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गया। UD कोस्ट गार्ड के प्रवक्ता माइक सालेर्नो ने हादसे और इसमें लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि विमान क्रैश हुआ है। इसका मलबा मिल गया है। 2 तैराकों को शव तलाशने के लिए बर्फीले पानी के अंदर उतारा गया है। विमान में सवार सभी 9 पैसेंजर्स और पायलट की मौत हो गई है।  

नोम शहर के पास टूटा था संपर्क

इंडिया टूडे की रिपोर्ट के अनुसार, अलास्का के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी ने बताया कि बेरिंग एयर का सिंगल-इंजन टर्बोप्रॉप विमान 10 लोगों को लेकर टेकऑफ हुआ था, लेकिन करीब ढाई बजे उड़ी फ्लाइट से अलास्का के शहर नोम के पास संपर्क टूट गया। विमान नोम से 30 मील (48 किलोमीटर) दक्षिण-पूर्व में लापता हुआ था। लापता होने की जानकारी मिलते ही विमान की तलाश शुरू कर दी गई थी। लास्ट लोकेशन के हिसाब से विमान नोम के तट से टॉपकोक के बीच लापता हुआ, इसलिए उसी इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। लापता होने से पहले विमान समुद्र से 19 किलोमीटर दूर था। उस इलाके में हल्का हिमपात, कोहरा और तापमान माइनस 8.3 डिग्री था।


Topics:

---विज्ञापन---