---विज्ञापन---

‘मेरे खून ने 25 साल कम कर दी पिता की उम्र’, सोशल मीडिया पोस्ट में Millionaire रिसर्चर का दावा

Researcher Bryan Johnson Claim: 45 वर्षीय सॉफ्टवेयर अरबपति ब्रायन जॉनसन, जो अपनी जैविक उम्र को समय से पीछे ले जाने संबंधी विषय पर रिसर्च कर रहे हैं, ने एक बड़ा दावा किया है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Nov 15, 2023 18:11
Share :
Researcher Bryan Johnson
Researcher Bryan Johnson

Claim Regarding Reversal Of Biological Age: मेरे खून ने मेरे पिता की उम्र करीब 25 साल कम कर दी। वे 71 वर्ष के थे, लेकिन अब 46 वर्ष के हैं और 46 की उम्र के लोगों की तरह जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं। बूढ़े हो रहे हैं। यह दावा किया है 45 वर्षीय सॉफ्टवेयर अरबपति ब्रायन जॉनसन, जो अपनी जैविक उम्र को समय से पीछे ले जाने संबंधी विषय पर रिसर्च कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में खुलासा किया कि उनके ‘सुपर ब्लड’ ने उनके पिता की उम्र 25 साल कम कर दी है। उनके 71 वर्षीय पिता को उनका एक लीटर प्लाज्मा चढ़ाया गया, जिसे बाद वे 46 वर्षीय व्यक्ति की दर से बूढ़े हो रहे हैं। हालांकि इस प्रक्रिया में सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि इसके कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं।

 

---विज्ञापन---

एक लीटर प्लाज्मा दिया, 600 मिलीलीटर निकाला

सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट के अनुसार, जॉनसन ने दावा किया कि मेरा एक लीटर प्लाज्मा चढ़ाने के बाद मेरे पिता (71 वर्ष) की उम्र बढ़ने की गति 25 साल के बराबर धीमी हो गई। इलाज के 6 महीने बाद भी वह उम्र उसी स्तर पर बनी हुई है। इसका क्या मतलब है? हम जितने बड़े होते जाते हैं, उतनी ही तेजी से हमारी उम्र बढ़ती है, लेकिन ऐसा होने से रोका जा सकता है। पिता की उम्र बढ़ने की दर में कमी का कारण यह हो सकता है कि उन्होंने बेटे का एक लीटर प्लाज्मा लेते समय अपना 600 मिलीलीटर दान कर दिया था। ब्लूमबर्ग ने एक लेख प्रकाशित किया था कि जॉनसन अपने खाने, सोने और व्यायाम के पर प्रति वर्ष 2 मिलियन डॉलर खर्च करता है। यह देखने के लिए कि क्या वह उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा कर सकता है या बढ़ती उम्र को रिवर्स कर सकता है।

जॉनसन के पिता का डेली रुटीन अब यह चल रहा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जॉनसन ने खुलासा किया कि इस प्रक्रिया को करने में उनके पिता ने विरोध नहीं जताया। वहीं उनके पिता के फेफड़ों की उम्र 18 वर्षीय व्यक्ति के जितनी है। 37 वर्षीय व्यक्ति का हृदय और 28 वर्षीय व्यक्ति की त्वचा है। वह रात 8.30 बजे तक बिस्तर पर चले जाते हैं। प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 11 बजे के बीच 2,250 कैलोरी खाते हैं। 4 से 5 घंटे मेडिटेशन भी करते हैं। वह शराब नहीं पीते और एक दिन में तरह-तरह की 111 गोलियां खा जाते हैं। वह एक दिन में 100 से अधिक सप्लीमेंट लेते हैं और 30 डॉक्टरों की टीम द्वारा उनका रोज चैकअप किया जाता है। रेगुल MRI कराते हैं। जॉनसन के अनुसार वे अपने किशोर बेटे के साथ भी खून की अदला-बदली कर रहे हैं, जिसके परिणामों के बारे में वे जल्दी ही दुनिया के साथ जानकारी शेयर करेंगे।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Nov 15, 2023 06:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें