TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

पाकिस्तान के चर्चित मौलाना तारिक जमील के बेटे की मौत, सीने में लगी गोली

Maulana Tariq Son Asim Jameel shot dead: पाकिस्तान के चर्चित इस्लामिक स्कॉलर मौलाना तारिक जमील के बेटे आसिम जमील की मौत हो गई है।

Maulana Tariq Jameel Son Asim Jameel shot dead in Mian Chanu Pakistan
Maulana Tariq Jameel Son Asim Jameel shot dead: पाकिस्तान के चर्चित इस्लामिक स्कॉलर मौलाना तारिक जमील के बेटे आसिम जमील की मौत हो गई है। यह घटना पंजाब के खानेवाल जिले में स्थित तुलम्बा तहसील में घटी। असीम जमील के शव को तुलम्बा अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने गोली लगने की पुष्टि की

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, घटना की पुष्टि करते हुए डीपीओ खानेवाल राणा उमर फारूक सलामत ने कहा कि असीम जमील को गोली मार दी गई। गोली उनके सीने में लगी। हालांकि इसका दूसरा पक्ष भी सामने आया है। दूसरी ओर तारिक जमील के एक रिश्तेदार ने बयान में कहा है कि असीम जमील ने शायद आत्महत्या की है। हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

तारिक जमील ने लोगों से की अपील

इसके अलावा अधिकारियों ने घटना से जुड़े हर एंगल की जांच शुरू कर दी है। मौलाना तारिक जमील ने भी तुलम्बा में अपने बेटे असीम जमील के निधन के बाद पोस्ट कर इसे एक आकस्मिक मृत्यु बताया। मौलाना तारिक जमील ने लोगों से अनुरोध किया कि वे इस संकटपूर्ण समय के दौरान अपनी प्रार्थनाओं में बच्चे को याद रखें। पंजाब पुलिस के महानिरीक्षक डॉ. उस्मान अनवर ने घटना का संज्ञान लिया है। ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में 700 पार हुआ मुर्गा, 20 Kg आटे का भाव तीन हजार रुपए, प्रशासन को तय करनी पड़ी कीमतें उन्होंने डीपीओ को निदेर्शित कर असीम जमील की मौत का कारण जानने के लिए फोरेंसिक एविडेंस इकट्ठा करने की बात कही है। उन्होंने कहा- "मौत का कारण सबूतों और फोरेंसिक रिपोर्ट के आलोक में निर्धारित किया जाना चाहिए।" बता दें कि मौलाना तारिक जमील पाकिस्तान के जाने-माने धर्मगुरू हैं। वह प्रचारक, देओबंदी और आलम-ए-दीन हैं। वे तबलीगी जमात (इस्लामी प्रचार सभा) के मेंबर हैं। तारिक जमील फैसलाबाद में एक मदरसा भी चलाते हैं। कहा जाता है कि उनके विचार और प्रचार के कारण से कई अभिनेता, गायक और खिलाड़ी इस्लाम की ओर आकर्षित हुए।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.