---विज्ञापन---

US का मैरीलैंड हो सकता है UFO का हॉटस्पॉट! 1985 से अब तक 2000 से अधिक ‘उड़न तश्तरी’ के देखे जाने का दावा

Maryland UFO Hotspot Locals Reported Nearly 2,000 Flying Saucer In Sky: अमेरिकी राज्य मैरीलैंड यूएफओ का हॉटस्पॉट हो सकता है, क्योंकि 1990 के दशक के मध्य से यानी 1985 से अब तक यहां आसमान में करीब 2,000 ‘उड़न तश्तरी’ के देखे जाने की सूचना मिली है। अमेरिका के आठवें सबसे छोटे राज्य मैरीलैंड के लोगों […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 6, 2023 11:37
Share :
Maryland UFO hotspot, Maryland Locals reported nearly 2,000 flying saucer since 1995

Maryland UFO Hotspot Locals Reported Nearly 2,000 Flying Saucer In Sky: अमेरिकी राज्य मैरीलैंड यूएफओ का हॉटस्पॉट हो सकता है, क्योंकि 1990 के दशक के मध्य से यानी 1985 से अब तक यहां आसमान में करीब 2,000 ‘उड़न तश्तरी’ के देखे जाने की सूचना मिली है। अमेरिका के आठवें सबसे छोटे राज्य मैरीलैंड के लोगों ने हाल ही में हरी रोशनी वाले एक ‘उड़न तश्तरी’ के देखे जाने के दावा किया, जो करीब डेढ़ मिनट तक आसमान में स्थिर रही थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, मैरीलैंड में पहली बार 15 मई 1946 को UFO देखे जाने का दावा किया गया था। पिछले अप्रैल में ओशन सिटी के ऊपर चमकती वस्तु देखी गई थी। रक्षा क्षेत्र में काम करने वाले ओशियन सिटी के एक शख्स ने UFO डेटाबेस को लिखा कि मैंने और मेरी बेटी ने ऊपर देखा और ‘चार चमकते गोले’ गति में घूम रहे थे। थोड़ी देर बाद वे एक जगह जुटे, फिर वापस फैल गए और गायब हो गए।

---विज्ञापन---

Maryland UFO hotspot Locals reported nearly 2,000 flying saucer in sky since 1995

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के ‘एरोनॉटिकल इन्फॉर्मेशन मैनुअल’ के अनुसार, जो कोई भी आकाश में कुछ अजीब देखता है, उसे राष्ट्रीय यूएफओ रिपोर्टिंग सेंटर (NUFORC) में इसकी सूचना देनी चाहिए। बता दें कि कैलिफोर्निया में अमेरिका के किसी भी राज्य की तुलना में सबसे अधिक यूएफओ देखे जाने की सूचना है।

---विज्ञापन---

रिपोर्ट के मुताबिक, कैलिफोर्निया में 15,000 से अधिक UFO देखे जाने का दावा किया जा चुका है। इस साल सिर्फ कैलिफोर्निया में 200 से अधिक ‘आसमानी रहस्यमयी’ वस्तुएं देखी गईं हैं।

5 अगस्त, 2023 – बाल्टीमोर, मैरीलैंड

राष्ट्रीय यूएफओ रिपोर्टिंग सेंटर (NUFORC) के मुताबिक, एक शख्स ने आसमान में रहस्यमयी वस्तु देखे जाने का दावा किया। उसने उसका वीडियो भी पेश किया और कहा कि हम बाहर जश्न मना रहे थे, तभी मैंने आकाश में कुछ चमकदार रोशनी देखी।

शख्स ने कहा कि मैंने रिकॉर्डिंग शुरू कर दी क्योंकि मुझे नहीं लगता था कि वे सितारे थे। मैं आमतौर पर रात में आकाश को देखता हूं और उन्हें पहले कभी नहीं देखा।

Maryland UFO hotspot Locals reported nearly 2,000 flying saucer in sky since 1995

4 जुलाई, 2023 – ब्रंसविक, मैरीलैंड

ब्रंसविक के एक अपार्टमेंट परिसर में कई लोगों ने आसमान में रहस्यमयी वस्तुओं के देखे जाने का दावा किया। एक वीडियो बना रहे शख्स को वीडियो में कहते सुना गया कि हे, भगवान ये क्या है?

NUFORC को अपनी रिपोर्ट और मोबाइल से बनाए गए वीडियो सौंपने वाले शख्स ने कहा कि उस रात हम आतिशबाजी कर रहे थे, तभी आसमान में चमकदार वस्तु दिखी, जो न तो साधारण विमान थी और न ही कोई हेलीकॉप्टर।

मार्च 19, 2023 – पेरीविले, मैरीलैंड

जैक्सन स्टेशन रोड के पास एक शख्स ने आसमान में रहस्यमयी वस्तु देखी। उसने NUFORC को अपनी लिखित रिपोर्ट में बताया कि घटना के दौरान मैं ड्राइव कर रहा था। रहस्यमयी वस्तु देखे जाने के बाद मैंने अपनी कार रोकी। मैंने हल्की आवाजें भी सुनीं।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Oct 06, 2023 11:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें