TrendingVenezuelaimd weather forecastTrump

---विज्ञापन---

वेनेजुएला की राजधानी में धमाकों के बाद मची भगदड़, इमरजेंसी का ऐलान; US हवाई हमलों की आशंका

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उनकी बीवी समेत पकड़कर अमेरिकी सैनिक देश से बाहर ले गए.

पूरे शहर में एक के बाद एक सात धमाकों की आवाज सुनने को मिली है.

वेनेजुएला की राजधानी काराकास में एक के बाद एक कई धमाके हुए हैं. कई जगहों पर धुएं के गुबार और आग उठती दिखी है. संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बीच आशंका जताई जा रही है कि ये अमेरिकी हवाई हमले हो सकते हैं. हालांकि, अमेरिका की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. धमाकों के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विस्फोट काराकास के मुख्य सैन्य अड्डे 'फोर्टुना' के आसपास हुए हैं. इस इलाके में सिलसिलेवार धमाकों की आवाजें सुनी गईं. इसके बाद पूरे शहर में ब्लैकआउट हो गया.

न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक शहर में कम से कम सात धमाके हुए हैं और साथ ही दावा किया है कि कम ऊंचाई पर उड़ने वाले विमानों की आवाजें सुनाई दी है. बताया जा रहा है कि धमाकों की आवाज सुनने के बाद वहां रहने वाले लोग घरों से बाहर गलियों में आ गए. पूरे शहर में भगदड़ का माहौल हो गया है. कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. जिनमें दिख रहा है कि आसमान में कई प्लेन उड़ रहे हैं और कई जगह धुआं निकलते हुए दिख रहा है. कई जगहों से आग भी निकलती हुई दिख रही है.

---विज्ञापन---

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने बयान में जारी करके कहा है कि काराकास में हमलों का मकसद वेनेजुएला के तेल और मिनरल पर कब्जा करना और देश की राजनीतिक आजादी को जबरदस्ती तोड़ना है. उन्होंने सभी नेशनल डिफेंस प्लान को लागू करने का भी आदेश दिया है. साथ ही उन्होंने सभी देशवासियों से इस हमले के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है.

---विज्ञापन---

बता दें, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार वेनेजुएला में ग्राउंड ऑपरेशन की बार-बार धमकी दी है. अमेरिका वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का तख्ता पलट करना चाहता है. अमेरिका ने उस पर कई बैन लगाए. इसके अलावा उस क्षेत्र में सेना की मौजूदगी बढ़ाई है. वहीं, कैरिबियन और पैसिफिक में ड्रग तस्करी के आरोपी दो दर्जन से ज्यादा जहाजों को निशाना बनाया है.

पिछले साल अक्टूबर में, डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि उन्होंने CIA को वेनेजुएला के अंदर काम करने का अधिकार दिया है ताकि देश के गैर-कानूनी ड्रग व्यापार पर रोक लगाई जा सके और अवैध प्रवासियों के आने-जाने को रोका जा सके. वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो पर नार्को-टेररिज्म के आरोप हैं.

पिछले हफ्ते, CIA ने वेनेजुएला के ड्रग कार्टेल की डॉकिंग साइट पर ड्रोन हमला किया था. यूनाइटेड स्टेट्स ने वेनेजुएला के तट से बैन किए गए तेल टैंकरों को भी ज़ब्त कर लिया है. इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरे जहाजों की नाकाबंदी का आदेश भी दिया है, जिससे देश पर आर्थिक दबाव बढ़ गया है. शुक्रवार तक, ट्रंप सरकार ने कहा था कि US हमलों में 35 नावों को निशाना बनाया गया था, जिसमें मरने वालों की संख्या कम से कम 115 है.


Topics:

---विज्ञापन---