Fight In Maldives Parliament : मालदीव की संसद का आज विशेष सत्र बुलाया गया था लेकिन जो हुआ वह कुछ ज्यादा ही खास हो गया। दरअसल, हाल ही में चुनाव जीतने वाले राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की कैबिनेट को अनुमति देने के लिए यह सत्र बुलाया गया था। लेकिन इस दौरान सत्ताधारी और विपक्षी सांसदों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना के वीडियो वायरल हो रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सांसद एक दूसरे पर लात-मुक्के बसा रहे हैं। एक सांसद को जमीन पर गिरा हुआ देखा जा सकता है और दूसरा सांसद उसे घसीटते हुए अपने पैर से उसकी गर्दन दबाता हुआ दिखता है। कुछ सांसद उन्हें अलग करने की कोशिश करते हुए भी नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार विपक्षी सांसदों को सत्ताधारी पार्टी के लिए बनाए गए चैंबर में प्रवेश करने से रोका गया था।
सांसदों को नहीं दी अनुमति
रिपोर्ट्स के अनुसार सांसदों के बीच लड़ाई की शुरुआत तब हुई जब विपक्षी पार्टी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) ने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की कैबिनेट में शामिल चार सांसदों को अनुमति देने से मना कर दिया। बता दें, सत्ताधारी पीपल्स नेशनल कांग्रेस (पीएनसी) और प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (पीपीएम) ने संसद में हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए एमडीपी को जिम्मेदार बताया है।
बाल खींचे, लात-घूंसे चलाए
इस घटना के एक और वीडियो में देखा जा सकता है कि सांसद एक दूसरे के बाल खींच रहे हैं और लात-घूंसे बरसा रहे हैं। संसद की स्पीकर के पास जाकर सांसदों को म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाते हुए और स्पीकर को काम करने से रोकते हुए भी देखा जा सकता है। स्पीकर को भी परेशान होकर अपने कान बंद करने हुए देखा जा सकता है। इस मामले के बाद से ही मालदीव की राजनीति तनाव में है।
ये भी पढ़ें:लुटेरों ने चुराई पेंटिंग, 54 साल बाद खुला राजये भी पढ़ें:पाकिस्तान ने क्यों दिया तेहरान को अल्टीमेटमये भी पढ़ें:क्या है इसरो का नया मिशन INSAT-3DS?