TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

एक महिला जिसको खाने की महक से आती हैं उल्टियां, जो 50 साल से कोल्डड्रिंक-पानी पर जिंदा

 Survive Only Drinking Cold Drinks And Water: वियतनाम की रहने वाली एक महिला पिछले 50 वर्षों से केवल कोल्डड्रिंक और पानी पी रही है। उन्होने इन सालों में कभी कुछ नही खाया।

 Survive Only Drinking Cold Drinks And Water: वियतनाम की एक महिला जो पिछले कई वर्षों से केवल कोल्ड ड्रिंक और पानी पीकर जिन्दा है। महिला का नाम बुई थी लोई है। लोई का खाना न खाने का सिलसिला 1963 से शुरू हुआ। जब वह 1963 नें घायल सैनिकों का इलाज करने के लिए अन्य महिलाओं के साथ पहाड़ पर चढ़ रही थीं, उस दौरान उन पर बिजली गिर गई। लोई एक दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में वह बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो उसने कुछ नहीं खाया। तभी उसके दोस्तों ने उसे मीठा पानी देना शुरू कर दिया। लेकिन फिर जब लोई ठीक हो गई, तो उसके आहार में कुछ फल शामिल थे। हालाँकि, वह उन्हें पसंद नहीं करती थी। जिसकी वजह से वह सिर्फ पानी और कोल्डड्रिंक पीने लगी। आपको बता दें कि लोई ने पिछले 50 वर्षों से कुछ नही खाया है।

सिर्फ कोल्डड्रिंक- पानी पीकर जिन्दा

1970 में हुई दुर्घटना के बाद से लोई का खाना- पीना पूरी तरह से बदल गया। वह जिंदा रहने के लिए केवल पानी और कोल्ड ड्रिंक पर निर्भर रहने लगी। जानकारी के मुताबिक लोई बताती हैं कि उनको खाने की खुशबू भी पंसद नही आती है, खाने की महक से उसे मिचली महसूस होने लगी। वह अपने बच्चों के लिए खाना पकाती थी, लेकिन उसने कभी खाने का स्वाद नहीं चखा। वह अपने असामान्य खान- पान के कारण वह अपने बच्चों को दूध भी नहीं खिला पाती थी। बच्चों को दूध पिलाने के लिए दूसरों से दूध उधार लेती थी। धीरे- धीरे बच्चे बड़े हो गए हैं और बाहर चले गए हैं, तो उन्होने खाना बनाना भी छोड़ दिया। सिर्फ पेय- पदार्थ को अपना आहार बना लिया। रिपोर्ट के मुताबिक लोई बताती है कि उनका फ्रिज पानी और शीतल पेय की बोतलों से भरा है। किसी भी प्रकार के फल और भोजन उनके घर पर है ही नही। यह भी पढ़े: तलाक का केस चल रहा, महिला ने कर ली दूसरी शादी, पति की शिकायत पर हाईकोर्ट ने दिया झटका

डॉक्टर्स के अनुसार

डॉक्टरों के मुताबिक जिस तरह का लोई का खान-पान है।  वह स्वास्थ्य के लिए अच्छा है। डोंग होई में वियतनाम-क्यूबा मैत्री अस्पताल के डॉक्टर बताते है कि शीतल पेय जैसी चीजे शरीर को ऊर्जा प्रदान करती है और पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। साथ ही उन्होने कहा कि इसके दुष्परिणाम भी देखने को मिलते है कि शीतल पेय का सेवन शरीर के लिए हानिकारक भी हो सकता है। लगातार पेय पदार्थ पीने से यह शरीर को मोटापा, शुगर, हृदय रोग और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों हो सकती है।


Topics:

---विज्ञापन---