---विज्ञापन---

ट्रोल हुईं, लोगों ने बुरा-भला कहा, फिर भी पार्टनर का नहीं छोड़ा साथ; दो लेस्बियन्स की अनोखी कहानी

Lesbian Unique Love Story: दो लेस्बियन महिलाओं की अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है। इनमें से एक महिला को लोगों की ट्रोल का शिकार होना पड़ा, भीड़ में बेइज्जत किया गया लेकिन उसने अपनी पार्टनर का साथ नहीं छोड़ा। महिला की पार्टनर दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है। दोनों ने इस साल की शुरुआत में सगाई […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 14, 2023 09:43
Share :
Lesbian Dating Story Anastasia Graves Tiny Texie suffers from Kenny Caffey syndrome
टिनी टैक्सी और एना ने इस साल की शुरुआत में सगाई की थी।

Lesbian Unique Love Story: दो लेस्बियन महिलाओं की अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है। इनमें से एक महिला को लोगों की ट्रोल का शिकार होना पड़ा, भीड़ में बेइज्जत किया गया लेकिन उसने अपनी पार्टनर का साथ नहीं छोड़ा। महिला की पार्टनर दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है। दोनों ने इस साल की शुरुआत में सगाई की है। मामला शिकागो के इलिनोइस का है।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, 31 साल की टिनी टेक्सी और 23 साल की एनास्तासिया ग्रेव्स प्यार में हैं। टिनी टेक्सी केनी-कैफ़ी सिंड्रोम से पीड़ित है। बीमारी की वजह से टेक्सी की हाइट कम है। उसका शरीर कंकाल की तरह दिखता है। अपने पार्टनर एना के साथ जब वो खड़ी होती है, या कही जा रही होती है तो लोग उन्हें ‘बच्चा’ बताते हैं।

---विज्ञापन---

साल 2020 की शुरुआत से जारी है लव स्टोरी

रिपोर्ट के मुताबिक, टिनी टेक्सी और एनास्तासिया ग्रेव्स को साल 2020 की शुरुआत में एक-दूसरे से प्यार हो गया। दरअसल, एना को टेक्सी के मेकअप कलाकार के रूप में काम पर रखा गया था। इसी दौरान उनके बीच प्यार पनपा। हाल ही में ट्रूली के साथ बातचीत करते हुए एना ने बताया कि उन दोनों को अक्सर ट्रोल किया जाता है। एना के मुताबिक, इंटरनेट यूजर्स कहते हैं कि उन्हें तीन फीट, छह इंच की लंबाई वाली टेक्सी के साथ नहीं रहना चाहिए।

---विज्ञापन---

एना ने कहा कि जब वह टेक्सी के साथ डेट पर गई थी तो एक बार उस पर हमला भी हुआ था। किसी ने उस पर ड्रिंक फेंक दी थी। उन्होंने कहा कि इतना होने के बावजूद मैं टेक्सी को अकेला नहीं छोड़ूंगी। मैं नफरत को अपने ऊपर हावी नहीं होने दूंगी। मुझे इसकी परवाह नहीं है कि मुझे उससे प्यार करने के लिए कौन जज करता है।

Tiny Texie and Anastasia Graves fell in love in early 2020.

एना को लेकर टेक्सी ने क्या कहा?

उधर, दुर्लभ बीमारी से पीड़ित टेक्सी ने एना को अपनी ‘ढाल’ बताया और कहा कि वो हमेशा मेरी मदद करती है, मुझे ट्रोलर्स से बचाती है। टेक्सी ने कहा कि ऐसा समय भी आया जो हम दोनों के लिए काफी कठिन था। एना पर ड्रिंक भी फेंकी गई, उसे धमकी भी दी गई। लेकिन उसने मुझे कभी भी किसी भी तरह का संघर्ष नहीं करने दिया, चाहे वह शारीरिक, मानसिक या भावनात्मक रूप से हो।

anna received 'threats' and she even once had a drink thrown at her while she was out on a date with Texie.

अपनी बीमारी को लेकर टेक्सी ने कहा कि येअत्यंत दुर्लभ वंशानुगत बीमारी है। मेडिकल फील्ड के लोगों को इसके बारे में शायद ही कुछ पता हो। मेरी हड्डियां एक औसत महिला के समान ही हैं लेकिन वे बहुत छोटी हैं। वे सिकुड़ गई हैं। इसका मतलब है कि मेरी हड्डियां नाजुक हैं, इसलिए मुझे जो भी करना है उसमें बहुत सावधान रहना होगा।

उन्होंने कहा कि मुझे कभी-कभी बच्चों के कपड़े पहनने पड़ते हैं। मुझे टिकटॉक पर रोजाना परेशान किया जाता है। लेकिन मैं एक वयस्क की तरह व्यवहार करती हूं क्योंकि मैं वही हूं। बता दें कि टिकटॉक पर टेक्सी के 5.4 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Aug 14, 2023 09:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें