TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

युवक के पेट से निकला 15 सेमी लंबा चाकू, Xray देख डॉक्टर बोले- भाई तू जिंदा कैसे है?

Knife Found In Abdomen of Nepal Man Who Suffering From Pain: पड़ोसी देश नेपाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाला एक 22 साल का युवक पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल गया। जब डॉक्टरों ने उसके पेट पर मिले एक घाव के निशान के बारे में पूछा तो वह […]

Knife Found In Abdomen
Knife Found In Abdomen of Nepal Man Who Suffering From Pain: पड़ोसी देश नेपाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाला एक 22 साल का युवक पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल गया। जब डॉक्टरों ने उसके पेट पर मिले एक घाव के निशान के बारे में पूछा तो वह सटीक जवाब नहीं दे सका। डॉक्टरों ने उसका एक्सरे कराया तो सभी हक्का-बक्का रह गए। युवक के पेट में 15 सेंटीमीटर चाकू का ब्लेड तैरता दिखा। फिलहाल डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन कर चाकू निकालकर युवक की जान बचा ली है।

घटना के वक्त शराब के नशे में था

न्यूजवीक के अनुसार, युवक की अस्पताल जाने से एक दिन पहले कुछ लोगों से लड़ाई हुई थी। लड़ाई में उसके पेट में चाकू मारा गया था। इसके बाद एक स्थानीय हेल्थ वर्कर ने उसके घाव पर टांके लगा दिए थे। कोई यह भांप नहीं पाया कि चाकू का ब्लेड टूटकर उसके पेट में रह गया है। कारण उसके पेट पर चाकू के घुसने का कोई निशान साफ दिख नहीं रहा था। घाव भी सूख गया था। इसलिए हेल्थ वर्कर ने उसे डिस्चार्ज कर घेर भेज दिया। युवक को भी इससे अधिक घटना के बारे में कुछ याद नहीं है। जिस वक्त उस पर हमला हुआ, वह शराब के नशे में था।

एक दिन बाद महसूस हुआ दर्द

इस घटना के एक दिन बाद उसे पेट में तेज दर्द महसूस हुआ। दर्द इतना बढ़ गया कि उसे अस्पताल जाना पड़ा। डॉक्टरों ने जांच के बाद कहा कि युवक को न तो मतली की शिकायत थी। न ही दस्त, उल्टी या कब्ज का एहसास हो रहा था। ब्लड सर्कुलेशन भी सामान्य था। हालांकि डॉक्टरों ने जब गहन जांच की तो उसके पेट के दाहिनी ओर टांके लगने की एक रेखा दिखाई दी। तब युवक से पूछा कि क्या हुआ था। तब उसने चाकूबाजी की घटना की जानकारी दी। डॉक्टरों ने युवक के पेट का एक्सरे कराया। कई अन्य टेस्ट भी कराए।

किसी अंग को नहीं पहुंचा था नुकसान

जब एक्स-रे इमेजिंग आई तो डॉक्टरों को युवक के अब्डोमेन में तैरता हुआ एक चाकू का ब्लेड दिखा। हैरानी की बात यह थी कि चाकू पेट में था, लेकिन उससे किसी अंग को नुकसान नहीं पहुंचा था। डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन थिएटर को दुरुस्त कराया। चाकू के ब्लेड को निकालने के लिए उसकी लैपरोटॉमी की गई। डॉक्टरों को युवक के पेट चाकू ओमेंटम में लिपटा हुआ मिला। डॉक्टरों ने कहा कि युवक के पूरी तरह से ठीक होने की उम्मीद है। हालांकि दोबारा वह इलाज के लिए नहीं आया है। यह भी पढ़ें: बिस्मिल्लाह कहकर खाया सूअर का मांस, महिला को दो साल की कैद, इतने लाख का जुर्माना भी लगा  


Topics:

---विज्ञापन---