---विज्ञापन---

King Charles III: किंग चार्ल्स III की पत्नी क्वीन कंसोर्ट कैमिला को कोरोना, एक साल पहले भी हुई थीं पॉजिटिव

King Charles III: किंग चार्ल्स III की पत्नी क्वीन कंसोर्ट कैमिला कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बकिंघम पैलेस के एक बयान में कहा गया है कि कैमिला को सर्दी, जुकाम की शिकायतें थीं। टेस्ट के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बयान में कहा गया कि अफसोस के साथ बताना पड़ रहा है […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 20, 2023 11:22
Share :
King Charles III, Queen Consort Camilla, Queen Camilla

King Charles III: किंग चार्ल्स III की पत्नी क्वीन कंसोर्ट कैमिला कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बकिंघम पैलेस के एक बयान में कहा गया है कि कैमिला को सर्दी, जुकाम की शिकायतें थीं। टेस्ट के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

बयान में कहा गया कि अफसोस के साथ बताना पड़ रहा है कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कंसोर्ट कैमिला की इस सप्ताह की सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। वे इसके लिए कार्यक्रमों की तैयारी में जुटे लोगों से क्षमा मांगती हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Turkey-Syria earthquake: मरने वालों की संख्या 46,000 के पार, 13 दिन बाद मलबे से जिंदा निकले 3 लोग

किंग चार्ल्स III की सेहत का क्या है अपडेट?

कंसोर्ट कैमिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लोग किंग चार्ल्स III (King Charles III) की सेहत के बारे में भी चिंतित हैं। इस बारे में बंकिघम पैलेस से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि एक साल पहले भी कैमिला कोरोना पॉजिटिव हुईं थीं।

---विज्ञापन---

क्लेरेंस हाउस की ओर से 14 फरवरी 2022 को जारी एक बयान में कहा, “उसकी रॉयल हाइनेस द डचेस ऑफ कॉर्नवाल कोरोना संक्रमित हैं और वे क्वारैंटाइन हैं। कोरोना को लेकर जारी सभी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 14, 2023 09:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें