Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannun threat video: खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक नया वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में खालिस्तानी आतंकी ने कहा है कि कोई भी 19 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट से यात्रा न करे। उसने वीडियो में एयर इंडिया की फ्लाइट में 19 नवंबर को टिकट रिजर्व करा चुके लोगों को धमकी देते हुए कहा कि अगर किसी ने उस दिन एयर इंडिया की फ्लाइट से यात्रा की तो उसकी जान खतरे में रहेगी।
पन्नू ने वीडियो में ये भी कहा कि हम सिख लोगों से 19 नवंबर को एयर इंडिया से यात्रा न करने के लिए कह रहे हैं। उसने कहा कि 19 नवंबर को ग्लोबल नाकाबंदी होगी, इसलिए इस दिन एयर इंडिया से यात्रा न करें नहीं तो आपकी जान खतरे में पड़ जाएगी।
Trudeau, have you looked into this.
Your buddy Jagmeet Singh supports and has ties to this groupKhalstani terrorist Gurpatwant Singh Pannun has threatened to blow up a plane in Nov 19th, urging Sikh to not fly.#Biden 9/11 #cdnpoli #NYC #India #modihttps://t.co/ECKfGv71kT
---विज्ञापन---— sonofabench (@therealmrbench) November 4, 2023
आतंकी बोला- 19 नवंबर को बंद रहेगा इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट
खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने वीडियो में आगे दावा किया कि दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट 19 नवंबर को बंद रहेगा और इसका नाम बदल दिया जाएगा। खालिस्तानी आतंकवादी ने इस बात पर भी जोर डाला कि ये वही दिन है, जिस दिन चल रहे क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच होगा।
10 अक्टूबर को खालिस्तानी आतंकी ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने पीएम मोदी को इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध से सीखने की धमकी दी थी, ताकि भारत में ऐसा न हो। बता दें कि गुरपतवंत सिंह पन्नू अमेरिका स्थित प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) संगठन का प्रमुख है।
अमृतसर में जन्मा पन्नू, 2019 से ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के रडार पर है। 2019 में ही NIA ने पन्नू के खिलाफ पहला मामला दर्ज किया था। पन्नू पर आतंकवादी कृत्यों और गतिविधियों की वकालत करने का आरोप है। साथ ही इस तरह की गतिविधियों को संचालित करने में प्राथमिक भूमिका निभाने, अपनी धमकियों और डराने-धमकाने की रणनीतियों के माध्यम से पंजाब और भारत के अन्य हिस्सों में भय और आतंक फैलाने का आरोप लगाया गया है। 3 फरवरी, 2021 को एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने पन्नू के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। उसे पिछले साल 29 नवंबर को घोषित अपराधी बताया गया था।