---विज्ञापन---

भारत में ‘बेतुके’ साबित हो चुके ट्रूडो फिर मुश्किलों में, अब Elon Musk ने ‘शर्मनाक’ फैसले को लेकर घेरा

Elon musks allegations against justin trudeau: अमेरिका उद्योगपति और धनकुबेर एलन मस्क के निशाने पर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो हैं। जिनके ऊपर मस्क ने अपने देश (कनाडा) में अभिव्यक्ति की आजादी को खत्म करने की कोशिश के आरोप लगाए हैं। इससे पहले ट्रूडो भारत के खिलाफ भी आरोप लगा चुके हैं। भारत ने उनके […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 2, 2023 11:40
Share :
Elon Musk, American Businessman, Canada PM, Justin Trudeau

Elon musks allegations against justin trudeau: अमेरिका उद्योगपति और धनकुबेर एलन मस्क के निशाने पर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो हैं। जिनके ऊपर मस्क ने अपने देश (कनाडा) में अभिव्यक्ति की आजादी को खत्म करने की कोशिश के आरोप लगाए हैं। इससे पहले ट्रूडो भारत के खिलाफ भी आरोप लगा चुके हैं। भारत ने उनके आरोपों को बेतुका बताया था। कनाडा सरकार की ओर से हाल में स्ट्रीमिंग सेवाएं प्रदान करने वाले प्लेटफॉर्मों को लेकर नए रूल्स पेश किए गए हैं। जिसके बाद वे एलन मस्क के निशाने पर हैं। उन्होंने पीएम ट्रूडो की स्वतंत्र भाषण को कुचलने को लेकर जमकर आलोचना की है।

यह भी पढ़ें-8 बड़े चेहरे…जिन पर राजस्थान चुनाव में भाजपा की जीत का दारोमदार, CM की रेस में भी आगे

---विज्ञापन---

मस्क ने एक्स पर पोस्ट डाली है। जिसमें कहा है कि ट्रूडो लगातार अभिव्यक्ति की आजादी को खत्म करने के प्रयास कर रहे हैं। जो शर्मनाक है। शुक्रवार को ही दूरसंचार आयोग और कनाडा रेडियो टेलीविजन की ओर से नए रूल्स का एलान किया गया है। जिसके बाद अब 28 नवंबर तक पंजीकरण की शर्तों को पूरा करना होगा। जो फर्में 10 मिलियन कनाडाई डॉलर ($ 7.4 मिलियन) से ज्यादा का राजस्व एकत्र करती हैं, उनको ये आदेश मानने होंगे। ऑनलाइन फर्मों के अलावा ये आदेश सोशल नेटवर्क और दूसरी ऑनलाइन सेवाओं पर भी लागू होंगे।

ट्रूडो ने भारत के खिलाफ लगाए थे आरोप

इससे पहले भी ट्रूडो के खिलाफ इस तरह के संगीन आरोप लग चुके हैं। सबसे पहला मामला फरवरी 2022 का है। यहां पहली बार कनाडा के इतिहास में ट्रक ड्राइवर्स के खिलाफ इमरजेंसी पावर्स लगाई गई थीं। ये लोग वैक्सीन जनादेश का विरोध कर रहे थे। जिसके बाद पीएम ने अधिक शक्तियां अपने हाथ में ले ली थीं। इससे पहले ट्रूडो ने कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड को लेकर भारत पर आरोप लगाए थे।

---विज्ञापन---

ट्रूडो ने दावा किया था कि हत्या में भारत के एजेंटों का हाथ है। भारत ने इन आरोपों को बेतुका और प्रेरित बताया था। जिसके बाद भारत की ओर से सख्ती करते हुए कनाडा में अपनी वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था। तनाव के बीच भारत ने अपने कनाडा में रह रहे लोगों के लिए भी ट्रैवल एडवाइजरी जारी की थी। भारतीयों से कहा गया था कि वे हिंसा आदि को लेकर सावधानी बरतें। अभी ट्रूडो की ओर से अपने दावे को लेकर कोई सबूत भी नहीं दिया गया है।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 02, 2023 11:40 AM
संबंधित खबरें