---विज्ञापन---

4 साल के कार्यकाल में ले डालीं 48 साल की छुट्टियां! बाइडेन को लेकर उठा नया सवाल

Joe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की छुट्टियों पर अक्सर सवाल उठते रहे हैं। इसी बीच एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिससे बाइडेन की छुट्टियों को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने 4 साल में इतनी छुट्टी ली हैं जितनी लेने के लिए 48 साल का समय लगता है।

Edited By : Shabnaz | Updated: Sep 8, 2024 12:11
Share :
Joe Biden

Joe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन काम से वक्त निकालकर कहीं घूमने जाते रहते हैं। पिछले साल एक बीच से उनकी शर्टलेस तस्वीर सामने आई थी। जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने उनपर निशाना साधते हुए उनकी छुट्टियों पर सवाल खड़ा किया था। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई जिसमें 81 वर्षीय बाइडेन की उनके कार्यकाल में ली गई छुट्टियों की लिस्ट सामने आई। इस लिस्ट के मुताबिक, बाइडेन ने अपने 4 साल के कार्यकाल में इतनी ज्यादा छुट्टियां ली हैं जिसके लिए एक आम आदमी को 48 साल का समय लग जाएगा।

बाइडेन ने ली 532 दिन की छुट्टियां

राष्ट्रपति बाइडेन बाहर उतना ही समय बिताते हैं जितना वह देश चलाने में बिताते हैं। रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के आंकड़ों के अनुसार, औसत अमेरिकी को साल में 11 दिन की छुट्टी मिलती है। बाइडेन ने 532 छुट्टियां ली हैं, जिनको लेने के लिए एक औसत व्यक्ति को 48 साल लगेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन 1326 दिनों में से लगभग 40% वह दफ्तर में मौजूद रहे हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें… रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवा पाएगा भारत? PM मोदी ने James Bond को सौंपी जिम्मेदारी, जानें क्या है प्लान?

पूर्व राष्ट्रपति के अंडर व्हाइट हाउस बजट ऑफिस के जनरल काउंसलर मार्क पाओलेटा ने भी बाइडेन की छुट्टियों पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि जब अमेरिका और दुनिया में आग लगी हुई है, उस समय समुद्र तट पर अपनी कुर्सी पर गहरी नींद में सोते हुए बाइडेन की तस्वीरें राष्ट्रपति के काम को दिखा रही थीं। उन्होंने कहा कि ‘दुनिया एक खतरनाक स्थिति में है और बाइडेन केवल छुट्टी पर जाना चाहते हैं और घूमना चाहते हैं।’

---विज्ञापन---

डोनाल्ड ट्रम्प ने कितनी ली छुट्टियां?

बाइडेन का 40% कार्यालय से बाहर रहने का ये आंकड़ा पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से कहीं ज्यादा है। उन्होंने अपने राष्ट्रपति काल का 26% समय वाशिंगटन से बाहर व्यक्तिगत यात्राओं पर बिताया था। अपने ऑफिस के 1461 दिनों में से 381 दिन उन्होंने वाशिंगटन से बाहर बिताए थे। इसके विपरीत, रोनाल्ड रीगन और बराक ओबामा ने अपने दो कार्यकालों के दौरान केवल 11% छुट्टी ली थी। जिमी कार्टर की बात करें तो उन्होंने केवल 79 दिनों की छुट्टी ली थी, जो उनके एक कार्यकाल के दौरान केवल 5% था।

शनिवार को भी बाइडेन ने पूर्व पेंसिल्वेनिया सीनेटर टेड कॉफमैन के साथ डेलावेयर के न्यू कैसल काउंटी में फील्डस्टोन गोल्फ क्लब में दोपहर का भोजन किया। हालांकि राष्ट्रपति के सहयोगी बार-बार इस बात का दावा करते हैं कि वो पिछले राष्ट्रपतियों की तरह दूर से काम करते हैं और ब्रेक के दौरान कॉल पर रहते हैं।

ये भी पढ़ें… Joe Biden Inside Story: कौन है डेमोक्रेटिक पार्टी का बॉस, किसके कहने पर रेस से हटे बाइडेन?

 

HISTORY

Written By

Shabnaz

First published on: Sep 08, 2024 12:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें