TrendingBMCmamata banerjeeiran

---विज्ञापन---

महिलाओं के साथ बिल गेट्स, लड़कियों के सौदे की व्हाट्सऐप चैटिंग, एपस्टीन फाइल्स से 68 नई तस्वीरें आईं सामने

Jeffrey Epstein Files: अमेरिका में जेफरी एपस्टीन की फाइल्स से तस्वीरें और डॉक्यूमेंट जारी हो रहे हैं और एक बार फिर 68 तस्वीरें जारी हुई हैं, जिनमें बिल गेट्स समेत कई नामी हस्तियों की तस्वीरें भी हैं. तस्वीरों में महिलाओं के शरीर पर लिखे मैसेज भी देखे जा सकते हैं और इसके अलावा लड़कियों की सौदेबाजी करती व्हाट्सऐप चैट की तस्वीरें भी हैं.

महिलाओं के साथ बिल गेट्स की 2 तस्वीरें जारी हुई हैं.

Jeffrey Epstein Files Update: जेफरी एपस्टीन की फाइल्स को लेकर अमेरिका में मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन एपस्टीन फाइल्स से तस्वीरें और दस्तावेज जारी किए जा रहे हैं, जिनमें अमेरिका की कई नामी हस्तियों की तस्वीरें भी हैं. ताजा मामला राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा गत 19 नवंबर को बनाए गए एपस्टीन फाइल्स ट्रांपेरेंसी एक्ट के तहत जारी हुईं 68 नई तस्वीरें हैं, जिनमें माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स की फोटो भी है.

बिल गेट्स के अलावा कई और हस्तियों की फोटो

अमेरिका के विपक्षी दल डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों ने यह तस्वीरें जारी की हैं, जिनमें फिल्ममेकर वुडी एलन, गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन, फिलॉस्फर नोम चॉम्स्की, पूर्व ट्रंप सलाहकार स्टीव बैनन और न्यूयॉर्क टाइम्स के कॉलमनिस्ट डेविड ब्रूक्स की तस्वीरों भी हैं. यह 68 तस्वीरें 95000 तस्वीरों के जखीरे से चुनी गई हैं, जो पुलिस की फाइल का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि एपस्टीन की उस विरासत का हिस्सा हैं, जिन्हें पुलिस ने सीज नहीं किया.

---विज्ञापन---

एपस्टीन के साथ संबंधों को उजागर करना मकसद

बता दें कि पुलिस की फाइल में पासपोर्ट, वीजा, व्हाट्सएप मैसेज और एपस्टीन के प्राइवेट आईलैंड के नक्शे शामिल हैं. वहीं अमेरिकन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के डेमोक्रेट्स का इन तस्वीरों को जारी करने का मकसद अमेरिका की मशहूर हस्तियों के जेफरी एपस्टीन के साथ संबंधों को उजागर करना है. साल 2019 में जेल में जेफरी एपस्टीन की मौत हुई थी, इससे पहले एपस्टीन के घर से 95000 फोटो मिली थीं, जो अब डेमोक्रेट्स के पास हैं.

---विज्ञापन---

महिलाओं के शरीर पर मैसेज और व्हाट्सऐप चैटिंग

बता दें कि जारी की गई 68 तस्वीरों में दिखी महिलाओं के शरीर पर मैसेज लिखे देखे जा सकते हैं. जैसे एक महिला के शरीर के सीने पर, एक महिला के पैर पर कुछ लाइनें लिखी हुई हैं. रूस, यूक्रेन, दक्षिण अफ्रीका और लिथुआनिया समेत कई देशों के पासपोर्ट, वीजा और ID भी हैं. एक अज्ञात व्यक्ति व्हाट्सऐप चैट का स्क्रीन शॉट भी है, जिसमें वह 1000 डॉलर में एक लड़की की डील कर रहा है. कई लड़कियों की डिटेल वाले डॉक्यूमेंट भी हैं.

बता दें कि अब से पहले भी एपस्टीन फाइल्स से कई तस्वीरें जारी हुई थीं, जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू की तस्वीरें भी थीं.


Topics:

---विज्ञापन---