Rat Remains Found In Bread : जापान में ब्रेड बनाने वाली कंपनी पास्को शिकिशिमा (Pasco Shikishima) के कुछ पैकेट्स में चूहों के अवशेष पाए गए थे। इसके बाद कंपनी ने 1 लाख से ज्यादा ब्रेड के पैकेट्स को वापस मंगाने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने इस बात को लेकर जांच की शुरुआत भी की है कि स्लाइस्ड ब्रेड के 2 पैकेट्स में चूहों के अवशेष किस तरह पहुंचे। कंपनी ने यह भी कहा है कि इस ब्रेड को खाने के बाद किसी के भी बीमार होने की जानकारी नहीं आई है।
कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि हमारे कुछ ग्राहकों को समस्या हुई इसके लिए हम माफी मांगते हैं। हम अपने क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम को और मजबूत करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि दोबारा इस तरह की घटना न होने पाए। कंपनी ने कहा कि हम उन प्रोडक्ट्स को वापस मंगा रहे हैं जो समान फैक्टरी लाइन में बनाए गए थे। इसके अलावा हम इस घटना का कारण जानने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही यह भी प्लानिंग की जा रही है कि कैसे आने वाले समय में ऐसा फिर से होने दिया जाए।