Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Video: मेलोनी के सामने प्रधानमंत्री कैसे घुटनों पर बैठे? अल्बानिया PM ने गले लगाकर किया स्वागत

Italy PM Giorgia Meloni: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में अल्बानिया के प्रधानमंत्री उनका शानदार स्वागत करते नजर आ रहे हैं। वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी के शानदार स्वागत का वीडियो वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर आज एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर दिल खुश हो जाएगा। वीडियो देखकर आप कहेंगे, इसे कहते हैं मान, सम्मान, शान, अदब और शिष्टाचार कि एक पुरुष के द्वारा महिला को, एक सम्मानित या उच्च पद पर विराजमान महिला को, अपनी समकक्ष को कैसे इज्जत दी जाती है या कैसे इज्जत दी जानी चाहिए। वीडियो इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का स्वागत करने का है। मेलोनी आजकल अल्बानिया के दौरे पर हैं। अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने उनका इतना शानदार स्वागत किया कि पूरी दुनिया देखती रह गई। प्रधानमंत्री राम इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी को देखते ही घुटनों के बल बैठ गए। उन्होंने रेड कार्पेट पर चलकर आ रहीं प्रधानमंत्री मेलोनी का हाथ जोड़ कर अभिवादन भी किया। फिर उन्हें गले लगाकर स्वागत किया। बारिश के बीच एक देश के प्रधानमंत्री का दूसरे देश के प्रधानमंत्री के लिए स्वागत का अंदाज देखकर बहुत अच्छा लगेगा। यहां देखिए पूरा वीडियो...  

अल्बानिया क्यों पहुंची इटली की प्रधानमंत्री?

बता दें कि अल्बानिया की राजधानी तिराना में यूरोपियन पॉलिटिकल कम्युनिटी समिट चल रहा है। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी समिट में हिस्सा लेने अल्बानिया आई हैं। समिट में आई इटैलियन प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए ही अल्बानिया के प्रधानमंत्री घुटनों पर बैठ गए थे। जैसे ही प्रधानमंत्री रामा घुटनों पर बैठे, मेलोनी अपनी जगह पर रुक गईं और मुस्कुराने लगीं। फिर मेलोनी उनकी तरफ बढ़ती हैं। प्रधानमंत्री रामा भी उठकर आते हैं और गले लगाकर मेलोनी का स्वागत करते हैं। दोनों राष्ट्राध्यक्ष गर्मजोशी से मिलते हैं और मीडिया के सामने फोटोशूट भी कराते हैं।  

अल्बानिया PM पहले भी कर चुके ऐसा स्वागत

बता दें कि अल्बानिया के प्रधानमंत्री एक बार पहले भी इटैलियन प्रधानमंत्री का ऐसा स्वागत कर चुके हैं। UAE में अबू धाबी में फ्यूचर एनर्जी समिट हुआ था, जिसमें भी दोनों राष्ट्राध्यक्ष मिले थे। समिट में भी अल्बानिया प्रधानमंत्री ने घुटनों के बल बैठकर इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी का स्वागत किया था। जिस दिन स्वागत हुआ, उस दिन मेलोनी का 48वां बर्थडे था। अल्बानिया के प्रधानमंत्री ने उनके लिए बर्थडे विश सॉन्ग गाया था और तोहफे में स्कार्फ भी दिया था।


Topics:

---विज्ञापन---