---विज्ञापन---

इजरायल के वे हथियार जो पलक झपकते ही दुश्मन को सुला देते हैं मौत की नींद, पढ़ें पूरा विश्लेषण

Israel-Palestine War Israel Army Special Weapon: इजरायल पर फिलिस्तीनी संगठन हमास ने शनिवार को हमला कर दिया। इसके बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 8, 2023 12:12
Share :
Israel-Palestine War Israel Army Special Weapon
Israel-Palestine War Israel Army Special Weapon

Israel-Palestine War Israel Army Special Weapon: इजरायल पर फिलिस्तीनी संगठन हमास ने शनिवार को हमला कर दिया। इसके बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। पीएम नेतन्याहू ने कहा कि हमास इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। इजरायल की ताकत उसके मजबूत हथियार है। इन्हीं हथियारों में से एक है आयरन डोम। जो दुश्मन की ओर से आने वाली मिसाइलों को हवा में ही खत्म कर देता है। वहीं इसी आयरन डोम की मिसाइल से दुश्मन का नामोनिशान मिट सकता है।

इजरायल अपनी सैन्य ताकत के लिए दुनियाभर में विशेष पहचान रखता है। इसके साथ उसकी उन्नत तकनीक की दुनिया भी कायल है। इजरायल चारों ओर से दुश्मनों से गिरा है इसके बावजूद सुरक्षित है। इजरायल पर राॅकेट हमलों का कोई प्रभाव नहीं पड़ता हैं। राॅकेट या मिसाइल से अगर कोई देश हमला करता है तो वह उसे बेअसर कर देता है।

---विज्ञापन---

आयरन डोम है अभेद्य दीवार

जानकारी के अनुसार यह एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम दक्षिणी इजरायल में तैनात हैं। इस सिस्टम की खासियत यहीं है कि यह करीब 70 किमी. दूर से ही दुश्मन के ऑब्जेक्ट का पता लगाकर उसे नष्ट कर देता है। इसकी एक मिसाल 2012 है जब हमास ने इजरायल पर राॅकेट दागे तो 8 दिन के भीतर ही 421 से ज्यादा राॅकेट को तहस-नहस कर दिया था। बता दें कि इस डिफेंस सिस्टम का तोड़ अभी तक किसी के पास नहीं है। आयरन डोम के अलावा इजरायल के कई आधुनिक फाइटर जेट है। जिसका नाम F16I है। यह आधुनिक तकनीक से लैस है। इस प्रकार की तकनीक किसी भी देश के पास नहीं है।

दुनिया का सबसे आधुनिक ड्रोन

F16I आधुनिक रडार सिस्टम से लैस है। इनमें बैठने वाले पायलट को खास हेलमेट दिया जाता है जो दुश्मन को देखकर निशाना लगाने में सक्षम है। इस हेलमेट का नाम सूफा है। इस जेट को दुश्मनों का फूफा भी कहा जाता है। इसके अलावा इजरायल के पास दुनिया का सबसे आधुनिक ड्रोन भी है। यह ड्रोन कई हथियारों और सेंसर से लैस होता है। यह बिना रूके 30 घंटे से अधिक समय उड़ान भर सकता है। इसके अलावा इजरायली सेना के पास आधुनिक टैंक है इसमें लेजर वाॅर्निंग सिस्टम लगा है। इस टैंक में 120 एमएम की स्मूथबोर गन लगाई गई है। इजरायल के पास लड़ाकू विमानों में काम आने वाली डर्बी मिसाइल भी है। इस मिसाइल दुनिया की सबसे अधिक शक्तिशाली मिसाइलों में से एक हैं।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Oct 08, 2023 12:12 PM
संबंधित खबरें