---विज्ञापन---

‘नेतन्याहू के बेडरूम तक पहुंच सकते हैं हमारे ड्रोन…’, हिजबुल्लाह की इजराइल को धमकी, जंग रोकने को दिया ये ऑफर

Hezbollah Chief Naeem Qasim Warn Netanyahu: इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को हिजबुल्लाह के नए चीफ ने फिर धमकी दी है। बेंजामिन को सावधान रहने की चेतावनी दी गई है। चीफ ने कहा कि उसके ड्रोन बेंजामिन के बेडरूम तक पहुंच सकते हैं। इसके अलावा हिजबुल्लाह ने इजराइल को एक खास ऑफर भी दिया है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 31, 2024 15:04
Share :
Israel Hezbollah War

Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह के नए चीफ नईम कासिम ने इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को जान से मारने की धमकी दी है। कासिम ने कहा है कि हिजबुल्लाह के ड्रोन नेतन्याहू के बेडरूम तक पहुंच सकते हैं। इसके अलावा इजराइल को एक खास ऑफर भी हिजबुल्लाह ने दिया है। हिजबुल्लाह ने इजराइल के सामने युद्धविराम का रास्ता खोला है। कासिम ने कहा कि इजराइल लगातार उसके शहरों पर हमले कर रहा है। लेकिन हिजबुल्लाह के लड़ाके घबराएंगे नहीं। वे लोग पीछे नहीं हटेंगे, बल्कि मजबूती से दुश्मन का सामना करेंगे। हमारे ड्रोन कभी भी नेतन्याहू के कमरे में घुस सकते हैं। लगता है अभी नेतन्याहू का समय नहीं आया, इस बार वे बच गए।

ये भी पढ़ेंः ईरान पर इजराइल का हमला, तेहरान समेत कई शहरों में सैन्य ठिकानों पर बमबारी

---विज्ञापन---

हिजबुल्लाह चीफ ने चौंकाने वाला बयान भी दिया। नईम ने कहा कि हो सकता है कि बेंजामिन को कोई इजराइली ही मार डाले। हम भी इजराइल को जवाब दे रहे हैं, जिसके बाद बेंजामिन डरे हुए हैं। कासिम ने इसी महीने हिजबुल्लाह की ओर से पीएम आवास पर किए गए ड्रोन हमले का जिक्र भी किया। दावा किया कि हिजबुल्लाह का ड्रोन बेंजामिन की खिड़की से टकराया था। हालांकि इस दौरान पीएम नेतन्याहू और उनकी पत्नी मौके पर मौजूद नहीं थे। बता दें कि हिजबुल्लाह चीफ बनने के बाद पहली बार नईम कासिम का भाषण सामने आया है।

नसरल्लाह की शर्तें ठुकरा चुका इजराइल

इजराइल ने पिछले महीने हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह को मार गिराया था। बाद में उसका उत्तराधिकारी हाशेम सफीदीन भी मारा गया था। जिसके बाद अब नए चीफ की जिम्मेदारी नईम कासिम को मिली है। बताया जा रहा है कि इजराइल के डर से वह किसी अज्ञात जगह पर छिपा हुआ है। कासिम ने युद्धविराम को लेकर कहा कि इजराइल को उसकी शर्तें माननी होंगी। वह इसके लिए तैयार है। पूर्व चीफ नसरल्लाह ने भी इजराइल को युद्धविराम की पेशकश की थी। लेकिन अपनी शर्तों के आधार पर। इजराइल ने किसी भी शर्त को मानने से इन्कार कर दिया था। हिजबुल्लाह की शर्त थी कि इजराइल लितानी नदी से पीछे हट जाए।

ये भी पढ़ें: नईम कासिम कौन? 26 किताबें लिख चुका, टैक्सी ड्राइवर का बेटा कैसे बना हिजबुल्लाह चीफ?

HISTORY

Written By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 31, 2024 03:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें