---विज्ञापन---

हमास के आतंकियों ने एक और ‘इजराइली’ का किया अपहरण; गला काटने की दी धमकी, Video जारी

Israel Hamas War Viral video: शख्स ने आतंकियों से उसे न मारने की गुहार लगाते हुए कहा कि वह सैनिक नहीं है। मैं अल्लाह के नाम पर आपसे भीख मांगता हूं।

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Nov 9, 2023 14:59
Share :
Hamas Terrorists Kidnap Arab Israeli Threatened to Slit Throat

Israel Hamas War Viral video: इजराइल और हमास में युद्ध भीषण से भीषण होता जा रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक हमास आतंकवादियों ने एक शख्स का अपहरण करने और उसकी गला काटने की धमकी वाला वीडियो इंटरनेट पर जारी किया है। जो काफी वायरल हो रहा है। टाइम्स ऑफ इजराइल की एक रिपोर्ट के अनुसार यह फुटेज इजराइल के साथ युद्ध के बीच हमास के एक आतंकी ने गोप्रो कैमरे से शूट किया है।

वीडियो में देखा गया है कि आतंकवादी गिरोह के सदस्य भेष बदलकर इजराइली रक्षा बलों की वर्दी पहने हुए हैं। इस दौरान एक अरब इजराइली व्यक्ति का अपहरण करते हैं। उन्हें सड़क किनारे एक बम शेल्टर में गोलीबारी करते हुए भी देखा जा सकता है, जहां एक व्यक्ति छिपा हुआ दिखाई दे रहा है।

शख्स को पीटा, सिर पर मारी लात

वीडियो के अनुसार, हमास के आतंकवादी उसे बाहर आने का आदेश देते हैं। साथ ही उसका गला काटने की धमकी देते हुए उससे कहते हैं कि रीम शहर कहां है? आतंकियों में से एक ने उसे अपने हथियार से पीटा और दूसरे ने उसके सिर पर लात मारी।

फिर उन्होंने उसकी शर्ट उतार दी। शख्स के हाथों को उसकी पीठ के पीछे बांध दिया और उसे एक कार में पीछे की ओर फेंक दिया। शख्स ने आतंकियों से उसे न मारने की गुहार लगाते हुए कहा कि वह सैनिक नहीं है। मैं अल्लाह के नाम पर आपसे भीख मांगता हूं।

गाजा में अब तक मारे गए हैं 10500 से ज्यादा लोग

इसके बाद आतंकियों में से एक ने कहा कि तुमने काफिर यहूदियों के लिए काम किया है। अब आप अल्लाह को जानते हैं? बता दें कि हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर गाजा पट्टी की ओर से हमला किया था। इसमें इजराइल के करीब 1400 लोग मारे गए थे। वहीं हमले के दौरान हमास के आतंकी 200 से ज्यादा लोगों का आपहरण करके ले गए थे। इसके बाद इजराइल के हमले में गाजा में 10,500 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।

दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Nov 09, 2023 02:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें