Israel Hamas War Terrorist Cut Throat 40 Children: हमास-इजरायल जंग को 5 दिन बीत चुके हैं। शनिवार की सुबह शुरू हुए युद्ध के कारण अब तक दोनों ओर से 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं। वहीं 2 हजार से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। शनिवार को हुए हमले को इजरायल कुछ समझ पाता इससे पहले ही हमास के आतंकी इजरायल में प्रवेश कर कत्लेआम मचा चुके थे। आतंकियों ने एक म्यूजिक फेस्टिवल में 250 लोगों को गोलियों से भून दिया था। इतना ही बर्बरता की सारी हदें पार कर चुके इस संगठन ने 40 इजरायली बच्चों का गला काट कर उनकी हत्या कर दी।
We wish we didn’t have to share these videos, but we can’t stop.
---विज्ञापन---We need you all to know.
They burned down houses with people in them.
---विज्ञापन---Shot and murdered dogs for no reason.
This is Hamas.
This is ISIS. pic.twitter.com/gKDCBGOMa3
— Israel ישראל 🇮🇱 (@Israel) October 10, 2023
जानवरों को भी नहीं बख्शा
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हमास के आतंकियों ने इजरायल बॉर्डर के पास कफर अजा गांव में 40 बच्चों के गले काट दिए। हमास के दरिदों ने कुछ सोए लोगों को भी मौत की नींद सुला दिया। हमास के आतंकियों ने कई जगहों पर कुत्तों और जानवरों को भी नहीं बख्शा। इजरायल ने इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी जारी किया है। इसमें हमास के आतंकी कुत्तों पर गोलियां बरसा रहे हैं।
लोगों को कैद कर घर में लगा दी आग
इजरायल नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर की गई पोस्ट में कहा कि हम आतंकियों की बर्बरता का वीडियो शेयर नहीं करना चाहते। लेकिन हम इसे दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि आतंकी कितने निर्दयी है। कैसे हमास के आतंकियों ने लोगों को घरों में बंद करके आग के हवाले कर दिया। बेवजह किसी कुत्ते की जान ले ली। जारी किए वीडियो में देखा जा सकता है कि आतंकी एक घर के फ्रिज से पेय पदार्थ निकालता है इसके बाद उसमें आग लगा देता है।