---विज्ञापन---

इजरायल-हमास वार पर बसपा सांसद ने शेयर किया पूर्व पीएम वाजपेयी का Video, जानें किस मुस्लिम नेता ने क्या कहा?

Israel Hamas War Muslim Leader Share Former PM Vajpayee Video: फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने शनिवार को इजरायल पर 5 हजार राॅकेट दाग जंग का ऐलान कर दिया।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 9, 2023 09:50
Share :
Israel Hamas War Muslim Leader Share Former PM Vajpayee Video
Israel Hamas War Muslim Leader Share Former PM Vajpayee Video

Israel Hamas War Muslim Leader Share Former PM Vajpayee Video: फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने शनिवार को इजरायल पर 5 हजार राॅकेट दाग जंग का ऐलान कर दिया। दोनों ओर से फिलहाल जंग जारी है अब तक 1 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं युद्ध को लेकर दुनिया दो हिस्सों में बंट चुकी है।

एक तरफ अमेरिका, भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैण्ड समेत सभी देश इजरायल के पक्ष में खड़े हैं। दूसरी ओर ईरान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान जैसे देश हमास के साथ है। वहीं इस मुद्दे पर भारत के मुस्लिम नेताओं के बयान भी सामने आए हैं। आइये जानते हैं भारत मुस्लिम नेताओं ने क्या कहा?

---विज्ञापन---

बसपा सांसद ने शेयर किया पूर्व पीएम वाजपेयी का वीडियो

हमास के हमले को लेकर एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि प्रार्थना है कि फिलिस्तीन के कब्जे वाले क्षेत्रों में शांति बनी रहे। वहीं बसपा सांसद दानिश अली ने कहा कि इजरायल और गाजा हमलों की मैं कड़ी निंदा करता हूं। यूएन इस युद्ध को तुरंत रोके। स्थाई शांति के लिए फिलिस्तीन से सभी अवैध इजराइली बस्तियों को हटाए और फिलिस्तिनियों के अधिकारों को सुनिश्चित करे।

दानिश अली इस पोस्ट के साथ पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का भाषण का फुटेज भी शेयर किया। जिसमें वे कह रहे हैं कि गाजा पट्टी पर बसी अवैध इजरायली बस्तियों को जितना जल्दी हो सके खाली कर देना चाहिए। ताकि मध्य-पूर्व के देशों में शंाति बनी रहे। उन्होंने यह भाषण 1977 में रामलीला मैदान में मोरारजी देसाई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में दिया था। इस सरकार में अटल बिहारी विदेश मंत्री थे।

जंग बुरी होती है- फारूख अब्दुल्ला

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि जंग किसी भी हालत में हो बुरी होती हैं उस में लोगों का नुकसान होता है। इस जंग में कितने इजरायली बेगुनाह मर गए? कितने फिलिस्तीनी मर गए? उन्होंने कहा कि अफसोस है यूएन फेल हो गया। फिलिस्तीन का मामला पुराना है अब इसका समाधान होना चाहिए।

फिलिस्तीन समस्या का समाधान होना चाहिए

वहीं पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने लिखा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि इजराइल और फिलिस्तीनी संघर्ष के प्रति दुनिया को जागरूक करने के लिए मौत हो विनाश की आवश्यकता पड़ रही है। निर्दोष फिलिस्तिनियों की हत्या कर दी जाती है और उनके घरों को नष्ट कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि चयनात्मक आक्रोश अपराधिक है। फिलिस्तीन का समाधान होना चाहिए ताकि शांति बनी रहे।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Oct 09, 2023 09:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें