Israel Hamas war: रूस के एयरपोर्ट पर अल्लाह-हू-अकबर का नारा लगाने पर हुई कार्रवाई, 60 लोगों को लिया गया हिरासत में
Israel Hamas war: इजराइल और हमास युद्ध के बीच रूस से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया था। रविवार को एक भीड़ ने रूस के दागिस्तान में हवाई अड्डे पर यह अफवाह फैलने के बाद धावा बोल दिया कि इजराइल से एक उड़ान आ रही है। फिलिस्तीनी झंडे लिए भीड़ ने ये सोच कर एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों पर हमला कर दिया कि वे इजराइल से आए हैं या यहूदी हैं। भीड़ ने इजराइल यात्रियों से अपने देश वापस लौट जाने की मांग की। अब ताजा जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में करीब 60 लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी है।
लोग लगा रहे थे अल्लाह-हू-अकबर के नारे
बता दें कि एयरपोर्ट पर प्रदर्शन कर रहे लोगों में से कई लोग "अल्लाह-हू-अकबर" का नारे लगा रहे थे। प्रदर्शनकारी ने हवाईअड्डे की नियमों और दरवाजे को तोड़ते हुए विमान तक पहुंच गए थे और विरोध प्रदर्शन किया था। उन्हें लगा कि वे इजरायली और यहूदियों को ले जा रहे हैं।
Visegrád 24 द्वारा शेयर किए गए एक कथित वीडियो में एक व्यक्ति को उज्बेकिस्तान से होने का दावा करते हुए भीड़ से बात करते हुए दिखाया गया, जो उसका पासपोर्ट और फोन देखने की मांग कर रहे थे। कई स्थानीय टेलीग्राम चैनलों ने हवाई अड्डे के बाहर कारों को रोकने के लिए इंतजार कर रहे दर्जनों लोगों की तस्वीरें और वीडियो दिखाए।
भीड़ ने यहूदी शरणार्थियों का किया विरोध
वीडियो में एक प्रदर्शनकारी को तख्ती लिए देखा जा सकता है जिस पर लिखा है, "दागेस्तान में बच्चों के हत्यारों के लिए कोई जगह नहीं है।" भीड़ ने हाथों में तख्तियां भी ले रखी थीं जिन पर लिखा था, "हम यहूदी शरणार्थियों के खिलाफ हैं।''
यह भी पढ़ेंः मलेशिया से लेकर वेलिंग्टन तक फिलिस्तीनियों के समर्थन में उतरे मुसलमान, निशाने पर अमेरिका समेत पश्चिमी देश
द गार्जियन की रिपोर्ट में कहा गया है कि जब सैकड़ों प्रदर्शनकारी हवाई अड्डे के मुख्य टर्मिनल में घुस आए तो पुलिस खड़ी रही। उन्होंने प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश किया और सीमा शुल्क अधिकारियों से आने वाले यात्रियों को भीड़ की ओर पुनर्निर्देशित करने की मांग की।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अधिकारियों ने एक टेलीग्राम संदेश में कहा कि "स्थिति नियंत्रण में है"। घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने लोग या कौन लोग घायल हुए हैं।
उड़ानें हुई बंद
घटना के तुरंत बाद, रूसी विमानन एजेंसी रोसावियात्सिया ने घोषणा की कि मखचकाला में हवाई अड्डा आने वाली और जाने वाली उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया और सुरक्षा बल मौके पर मौजूद हैं।
वहीं, रविवार देर रात रोसावियात्सिया ने घोषणा करते हुए जानकारी दी कि हवाईअड्डे को भीड़ से "मुक्त" कर लिया गया है और 6 नवंबर तक इसे बंद कर दिया गया।
यह भी पढ़ेंः Israel Hamas war: इजराइल ने बताया कितना कमाते हैं हमास के नेता, चौंक जाएंगे कुल संपत्ति जानकर
इजराइल ने रूसी सरकार से यहूदियों की रक्षा की मांग की
इस घटना के बाद इजराइली सरकार ने कहा कि रूस को इजराइली और यहूदी नागरिकों की रक्षा करनी चाहिए। दागेस्तान के गवर्नर ने वादा किया कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाएगा।
हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर किया था हमला (Israel Hamas war)
हमास के आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमला बोल दिया था। आतंकियों ने इजरायल के 1,400 लोगों की हत्या कर दी थी और 200 से अधिक लोगों का अपहरण कर लिया। इस हमले के जवाब में इजराइल ने हमास के आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इजराइल के हमले से अब तक 8,000 से अधिक लोग मारे गए हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.