TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

इजराइल का गाजा पर वार जारी; 24 घंटे में 177 बच्चों समेत 266 लोगों की मौत

Israel Hamas War Latest Update: इजराइल ने गाजा पट्टी पर हमला बढ़ा दिया है। फिलिस्तीनी मीडिया की ओर से कहा गया है कि हवाई हमलों में 30 फिलिस्तीनी नागरिक भी मारे गए हैं।

Israel Hamas War Latest Update: इजराइल की ओर से गाजा पट्टी पर लगाातार हमला जारी है। सोमवार को फिलिस्तीनी मीडिया की ओर से बताया गया है कि गाजा में एक आवासीय इमारत पर हुए इजरायली हमले में 30 फिलिस्तीनी मारे गए है। यह इमारत जबालिया शरणार्थी शिविर के अल-शुहादा इलाके में थी। हमले से इमारत जमींदोज हो गई और आसपास के कई घर भी नष्ट हो गए। इस बीच गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में इजरायली हवाई हमलों में 117 बच्चों समेत 266 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

योजना बना रहे हिज्बुल्लाह की दो यूनिटों पर हमला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गाजा में स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि इजरायल की दो सप्ताह की बमबारी में कम से कम 4,600 लोग मारे गए थे, जो 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी समूह हमास की ओर से दक्षिणी इजरायली समुदायों पर हमले के बाद शुरू हुआ था। इसमें इजराइल के 1,400 लोग मारे गए थे। इजराइल-हमास युद्ध व्यापक रूप से मध्य पूर्व संघर्ष में बदल सकता है, इस आशंका को देखते हुए इजराइली सेना ने कहा है कि उसने सोमवार तड़के लेबनान में दो हिज्बुल्लाह यूनिटों पर हमला किया जो इजराइल की ओर एंटी-टैंक मिसाइल और रॉकेट लॉन्च करने की योजना बना रहे थे। यह भी पढ़ेंः 61 की उम्र में पेरिस टावर पर चढ़ गए ‘स्पाइडरमैन’, इजराइल-हमास जंग में शांति की अपील की

...तो हिज्बुल्लाह की होगी सबसे बड़ी गलती

हालांकि हिज्बुल्लाह की ओर से कहा गया है कि हमले में उसका एक लड़ाका मारा गया। इसके बाद आगे कोई और जानकारी नहीं दी गई है। इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि यदि हिज्बुल्लाह युद्ध में उतरका है तो यह दूसरे लेबनान युद्ध को जन्म देगा और ये हिज्बुल्लाह के जीवन की सबसे बड़ी गलती होगी। यह भी पढ़ेंः हैकिंग या बड़ी सुरक्षा चूक! कैसे ONLINE प्रकाशित हो गया ब्रिटिश पीएम का मोबाइल नंबर?

दमिश्क और अलेप्पो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर हमला

सीरियाई राज्य मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार पड़ोसी सीरिया में इजरायली मिसाइलों ने रविवार को दमिश्क और अलेप्पो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर हमला किया, जिससे दोनों स्थान बुरी तरह से प्रभावित हैं। जबकि दो श्रमिकों की मौत भी हो गई है। इजरायली सेना ने कहा है कि दक्षिण में उसका एक टैंक गलती से गाजा पट्टी की सीमा के पास मिस्र की सीमा से टकरा गया। मिस्र की सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि रविवार को हुई इस घटना में मिस्र के कई सीमा रक्षकों को चोटें आईं। दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.