TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

आखिरी दौर में Israel Hamas War, गाजा से हमास आउट! पार्लियामेंट बिल्डिंग पर इजराइल काबिज

Israel Hamas War Latest Update: जैसे-जैसे इजराइल और हमास के बीच जंग आगे बढ़ रही है। लगातार हमास के लड़ाकों के लिए गाजा में कब्र बनती जा रही है। हर तरफ सिर्फ और सिर्फ इजराइली सेना का शोर है। हर तरफ सिर्फ नेतन्याहू की सेना का कब्जा नजर आ रहा है। इजराइल ने दावा किया […]

Israel Hamas War
Israel Hamas War Latest Update: जैसे-जैसे इजराइल और हमास के बीच जंग आगे बढ़ रही है। लगातार हमास के लड़ाकों के लिए गाजा में कब्र बनती जा रही है। हर तरफ सिर्फ और सिर्फ इजराइली सेना का शोर है। हर तरफ सिर्फ नेतन्याहू की सेना का कब्जा नजर आ रहा है। इजराइल ने दावा किया है कि हमास ने गाजा में कंट्रोल खो दिया है। रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि आतंकवादी साउथ गाजा की ओर भाग रहे हैं, क्योंकि 7 अक्टूबर से बाद से जब से इजराइली ने गाजा पर धावा बोला है, तब से अब तक इजराइली सेना हमास का पूरा नेटवर्क ध्वस्त कर चुकी है। यही नहीं अब जो दावा किया जा रहा है, वह यह कि गाजा की संसद पर IDF का कब्जा हो चुका है। इसके साथ-साथ मास के टेरर सेंटर का भी इजराइली सेना लगातार पर्दाफाश कर रही है। हमास के साथ जारी जंग के बीच इजराइली सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल, इजराइली डिफेन्स फोर्स के सैनिकों ने गाजा में हमास की संसद पर कब्जा करने का दावा किया है। इजराइल ने अपने ताजा दावे में कहा है कि हमास ने गाजा पट्टी पर नियंत्रण खो दिया है। इससे पहले इजराइली सेना ने एक फोटो शेयर की, जिसमें इजराइली सैनिक हमास की संसद में अपना झंडा लहराते हुए नजर आ रहे हैं। जिस तरह की तस्वीर सामने आ रही हैं, उसके मुताबिक IDF ने गाजा की संसद पर कब्जा कर लिया है। इसके क्या मायने निकाले जाएं। क्या हमास का खात्मा अब नजदीक है? इजराइली सेना ने जो तस्वीरें साझा की हैं , उसमें सेना के जवान हमास की संसद में स्पीकर की कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। इजराइल का झंडा फहरा रहे हैं। द टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, फिलिस्तीनी विधान परिषद भवन 2007 से हमास के नियंत्रण में था, जिसे अब इजरायली बलों ने अपने नियंत्रण में ले लिया है।

हमास की पार्लियामेंट बिल्डिंग पर कब्जे का दावा

इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने हमास की पार्लियामेंट बिल्डिंग पर कब्जे का दावा किया है। सेना ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें इजराइली सैनिक हाथों में हथियार और इजराइली झंडा लिए पार्लियामेंट में बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं सामने खाली कुर्सियां पड़ी दिखाई दे रही हैं। गाजा सिटी की इस पार्लियामेंट बिल्डिंग पर पिछले 16 सालों से हमास का कब्जा था, लेकिन अब हमास की इस ससंद पर इजराइल की डिफेंस फोर्स का कब्जा है। यही नहीं इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने सोमवार को इजरायल के नेशनल टीवी को संबोधित करते हुए कहा कि गाजा पट्टी पूरी तरह से हमारे नियंत्रण में है। अब हमास के लड़ाके दक्षिण की ओर भाग रहे हैं। वहां के स्थानीय लोग हमास के ठिकानों को लूट रहे हैं। रक्षा मंत्री योव गैलेंट का कहना है कि इजराइली हमले में हमास ने अपने अहम ठिकानों को गंवा दिया है, जिसकी वजह से गाजा में हमास की पकड़ कमजोर हो गई है और गाजा उसके नियंत्रण से बाहर हो गया है। पार्लियामेंट बिल्डिंग पर कब्जे से पूरे गाजा पर कंट्रोल करना आसान होगा। 7 अक्टूबर के बाद से मची तबाही के बाद से जिन अस्पतालों में लोग अपनी जान बचाने पहुंचे थे। अब उन्हीं अस्पतालों से लोग भाग जाना चाहते हैं। क्योंकि बीते 5 दिनों से गाजा के अस्पतालों पर IDF आर्मी मौत बनकर मंडरा रही है, क्योकि हमास ने जिन अस्पतालों को अपना ठिकाना बनाया था, अब नेतन्याहू की आर्मी उन्हें निशाना बना रही है। अब तक हमास को यह वहम था कि वह भीषण बमबारी से बचने के लिए अस्पतालों को ढाल बना लेगा। क्योंकि हमास को भी पता था कि पूरे गाजा में एक यही वह जगह है, जहां इजराइल चाहकर भी हमला नहीं कर पाएगा, क्योंकि अगर उसने ऐसा किया तो पूरी दुनिया इजराइल के खिलाफ खड़ी हो जाएगी, लेकिन अब इजराइली सेना ने हमास की इस साजिश को पूरी दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया है। इजराइल की सेना ने हमास पर गाजा के मुख्य अस्पताल को अपनी सुरंगों और परिचालन केंद्रों के लिए ढाल के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। वहीं इज़राइल रक्षा बल के प्रवक्ता रीड एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा है कि हमास ने इज़राइलियों को अस्पताल के तहखाने में बंधक बना रखा है। उन्होंने अपने पास इससे जुड़े सबूत होने का भी दावा किया।

गाजा अस्पताल के अंदर IDF को मिले कई सबूत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हगारी ने कहा कि इजराइली नौसेना की 13 कमांडो यूनिट और 401वीं बख्तरबंद ब्रिगेड ने गाजा शहर के रेंटिसी अस्पताल पर छापा मारा है, जो बच्चों का इलाज करता है। हमास के संचालक वहां छिपे हुए थे। जब अमेरिका और फ्रांस ने इजराइल को अस्पतालों पर जुल्म नहीं करने की नसीहत दी तो इजराइली सेना कैमरे के साथ गाजा के रेंटिसी अस्पताल में दाखिल हो गई। यहीं हमास ने इजराइली सेना के आने से पहले बंधकों को छिपा रखा था। IDF के प्रवक्ता रीड एडमिरल डैनियल हगारी ने अस्पताल के नीचे तहखाने में क्या क्या पाया, हमास का कमांड और कंट्रोल सेंटर, आत्मघाती बम जैकेट, ग्रेनेड, एके-47 असॉल्ट राइफलें, विस्फोटक उपकरण, RPG और अन्य हथियार, कंप्यूटर, पैसे के साथ-साथ वह बाइक भी मिलीं, जिसका इस्तेमाल हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर के हमले में किया था, जिस पर बुलेट का निशान भी नजर आ रहे हैं।

अल कस्साम ने लोगों को गाजा नहीं छोड़ने दिया

हमास इस वक्त मीडिल ईस्ट की सबसे शक्तिशाली सेना से लड़ रहा है और उसकी वजह वह खुद है, क्योंकि इजराइल पर गाजा से हमले न होते तो यह विनाशक मंजर नहीं होता, लेकिन इजराइल ने ठान लिया है कि हमास के लड़ाके जहां कहीं भी होंगे, उनको तबाह कर दिया जाएगा। इसलिए गाजा पर हमले हो रहे हैं, लेकिन इजराइल का दावा है कि अल कस्साम ब्रिगेड ने आम नागरिकों को अपनी ढाल बना लिया है। इजराइल ने जब गाजा खाली करने की अपील की तो अल कस्साम ने लोगों को गाजा नहीं छोड़ने दिया, क्योंकि खाली गाजा में इजराइल इतना विनाश करता कि अल कस्साम का बचना मुश्किल था। इजराइल ने दावा किया है कि अब हमलों से बचने के लिए अल कस्साम ने अस्पतालों में अपने ठिकाने बना लिए हैं। शिफा अस्पताल के कॉम्प्लेक्स में इंटरनल डिपार्टमेंट के पास हमास का एक अंडरग्राउंड कॉम्प्लेक्स है। इसके साथ ही डायलिसिस डिपार्टमेंट के पास भी हमास का अंडरग्राउंड कॉम्प्लेक्स है। इसी अस्पताल में शव गृह और पैथोलॉजी लैब के नजदीक हमास का अंडरग्राउंड कॉम्प्लेक्स है।

गाजा के अस्पतालों पर हमले की वजह?

दूसरी ओर हमास ने इजराइल के दावे को खारिज कर दिया है। हमास ने एक बयान जारी करके कहा है कि इजराइल निर्दोष फिलिस्तीनियों की मौत का जिम्मेदार है। हमास के हमले के बाद जब इजराइली सेना ने पलटवार किया तो हमास के आतंकी गाजा की पट्टी में बनी सुरंगों में छिप गए और अब वी वहीं से मौका देखकर इजराइल पर रॉकेट दाग रहे हैं। टाइम्स ऑफ इज़राइल ने हलेवी के हवाले से कहा कि हम उत्तर के लिए कार्य योजनाओं के साथ मजबूती से तैयारी कर रहे हैं। हमारा मिशन सुरक्षा लाना है। सुरक्षा की स्थिति ऐसी नहीं रहेगी कि उत्तर के निवासी अपने घरों में लौटने में सुरक्षित महसूस न करें। IDF ने यह भी कहा कि हलेवी ने कार्य योजनाओं को मंजूरी दी और उत्तरी कमान को उच्च स्तर की तैयारी बनाए रखने का निर्देश दिया। अब तक यह सुरंग इजराइली सेना के लिए सबसे बड़ी चुनौती थी, लेकिन अब इजराइली सेना ने सुरंगों के चक्रव्यूह को तबाह करने के लिए योजना तैयार कर ली है। इजराइली सेना ने स्पंज बम के जरिए सुरंगों को नष्ट करने की योजना बनाई है। स्पंज बम एक तरल पदार्थ के रूप में होता है और यह एक प्लास्टिक कंटेनर में बंद होता है। यह अचानक फटता है और सुरंग के रास्तों को ब्लॉक कर देता है। वहीं इजराइल इन सुरंगों को नष्ट करने के लिए रासायनिक ग्रेनेड की भी टेस्टिंग कर रहा है। अगर यह सफल हुआ तो गाजा में मौजूद सुरंगों पर इजराइल इसका प्रयोग करेगा और यह सुरंगों के एंट्री प्वाइंट को पूरी तरह से ब्लॉक कर देगा। हमास के लड़ाके सुरंगों से बाहर नहीं निकल पाएंगे। इजराइल ने आखिरकार गाजा पट्टी पर हवा के साथ साथ जमीनी हमला भी तेज कर दिया है। इजराइली सेना ने गाजा को चारों ओर से घेर रखा है और इजराइली ग्राउंड फोर्स गाजा में घुस गई।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.