---विज्ञापन---

Israel Hamas War: इजरायल की गाजा में जोरदार एयर स्ट्राइक, हमास के सीनियर लीडर समेत 500 लोग मारे गए

Israel Palestine Conflict: इजरायल ने हमास के ऊपर हमला और तेज कर दिया है। इजरायल की एयर स्ट्राइक में हमास को बड़ा नुकसान पहुंचा है। उसका एक सीनियर लीडर परिवार समेत मारा गया है। इससे पहले इजरायल पर अस्पताल पर अटैक का आरोप लगा था। जिससे इजरायल ने इन्कार कर दिया था।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 20, 2023 13:04
Share :
Israel Hamas War, Israel Palestine Conflict

Israel Palestine Conflict: हमास के ऊपर इजरायल ने हमला और तेज कर दिया है। एक बड़ी एयर स्ट्राइक में हमास के सीनियर लीडर जेहाद म्हेसेन और उसके परिवार की मौत हो गई है। हमास की ओर से खुद इसकी जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है कि इस एयर स्ट्राइक में 500 से अधिक लोगों की जान गई है। जेहाद के ऊपर हमास के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय सुरक्षा बलों के प्रमुख की जिम्मेदारी थी। जिसकी अब मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें-‘प्रेम कहानी का दुखद अंत’…शादी के दिन दुल्हन ने की आत्महत्या, चचेरे भाई से था अफेयर; प्रेमी शमशान घाट में लटकता मिला

---विज्ञापन---

इजरायल और हमास के बीच पिछले 14 दिन से जंग चल रही है। जिसमें लगभग 5 हजार लोग मारे जा चुके हैं। वहीं, अब तक गाजा में चल रहे संघर्ष में 3785 लोग मारे जा चुके हैं। अभी इजरायल ने गाजा शहर के अल-अहली अल-अरबी अस्पताल पर एयर स्ट्राइक की जिम्मेदारी नहीं ली है। इजरायल की ओर से कहा गया है कि ये हमला इस्लामिक जिहाद की ओर से किया गया है।

इजरायल रक्षा बलों के प्रवक्ता ने कहा है कि गाजा के अस्पताल पर हमले के लिए इस्लामिक जिहाद रिस्पांसिबल है। गाज में आतंकियों की ओर से रॉकेट दागे गए थे। आईडीएफ परिचालन प्रणालियों से ये सब पता लगा है। उधर, इस्लामिक जिहाद के प्रवक्ता दाउद शेहाब की ओर से इसे गलत ठहराया गया है। उसने कहा कि ये सब झूठ और मनगढ़ंत है। ये सब अपराध और नरसंहार को छिपाने के लिए बोला जा रहा है। नागरिकों के खिलाफ ये अपराध है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-LGBT समुदाय के 2 विदेशी युवकों से दिल्ली में गैंगरेप, रामलीला देखकर लौट रहे थे; 5 लड़कों ने की दरिंदगी

कई बार गाजा में हो चुका है संघर्ष

4360 रॉकेट 2021 में संघर्ष के दौरान गाजा से दागे गए थे। इजरायल ने ये दावा किया है। जिसके लिए इस्लामिक जिहाद, हमास और दूसरे आतंकियों को जिम्मेदार ठहराया गया है। बताया जा रहा है कि इजरायल के हमले में एक चर्च में ठहरे लोग भी मारे गए हैं या घायल हैं। गाजा पट्टी में ये लोग ठहरे थे। गाजा मंत्रालय ने दावा किया है कि हमले में ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च के अंदर काफी लोग मारे गए हैं। घायल भी हुए हैं। हमला पूजा स्थल को निशाना बनाकर किया गया है।

10 लाख फिलिस्तीनी हो चुके हैं विस्थापित

इजरायल की ओर से मामले में जांच की बात कही गई है। हमले में 10 लाख से अधिक फिलिस्तीनी विस्थापित हो चुके हैं। वहीं, इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बयान आया है। उन्होंने कहा कि गाजा में सीमित मानवीय सहायता की अनुमति दी जाएगी। इसका अनुरोध अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी किया था। हमले के बाद हमास की ओर से 300 लोगों को बंधक बनाए जाने की बात भी सामने आई है। 7 अक्टूबर को हमला किया गया था।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 20, 2023 01:02 PM
संबंधित खबरें