Israel-Hamas War: इजराइल और हमास के बीच हमले अभी भी जारी हैं। हाल ही में इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने दावा किया कि उन्होंने हमास कमांडर बशर थबेट को मार गिराया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को दावा किया कि उन्होंने करीह 75 आतंकी ठिकानों पर हमले किए हैं। इन्हीं हमलों में थबेट की मौत हो गई। फोर्ट ने एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि 'यह हमास के ऑर्मस प्रोडक्शन हेडक्वाटर में डेवलपमेंट और प्रोजेक्ट डिपार्टमेंट का एक कमांडर था।' बताया गया कि हमारे सैनिकों ने आतंकवादियों के ठिकानों का पता लगाकर उन्हें तबाह कर दिया है।
कौन था हमास कमांडर बशर थबेट?
IDF ने एक्स पर एलिमिनेटेड लिखा। इसमें कहा गया कि कमांडर बशर थबेट हमलों में मार गिराया है। IDF के मुताबिक, बशर थबेट हमास के ऑर्मस प्रोडक्शन हेडक्वाटर में डेवलपमेंट और प्रोजेक्ट डिपार्टमेंट का कमांडर था। थबेट का काम हमास के हथियारों को बढ़ाकर उनका भंडारण करना था। इसके पहले इजराइल ने हमास की दाराज तुफा बटालियन के कमांडर मुहम्मद उथैन को भी खत्म कर दिया था।
ये भी पढ़ें: गाजा में फिर इजरायल की एयर स्ट्राइक, 100 की मौत; IDF बोली- मिसाइल गिराने में हुई चूक
सुरंगों का पता लगाकर उन्हें नष्ट किया
इजराइल आर्मी ने अपने हमलों का अडेट देते हुए कहा कि 'आईडीएफ के सैनिकों ने आतंकवादियों की जगहों को खोजा, उनको और उनकी बनाई सुरंगों दोनों को तबाह कर दिया। सैना ने उन समूहों को टारगेट किया जो हमारे सैनिकों पर हमला कर रहे थे।' आर्मी ने बताया कि कुल 75 ऐसी जगहों पर हमले किए हैं। इसके अलावा, रविवार को तेल अवीव में अमेरिकी दूतावास के बाहर लोगों प्रदर्शन किया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से गाजा में हमास ने जिन लोगों को बंधक बनाया है उनकी रिहाई की मांग की।