---विज्ञापन---

Israel Hamas Conflict: कब तक टिक पाएगा हमास, बंधकों का क्या होगा? 5 सवालों में जानें सभी जवाब

Israel Hamas Conflict Know How Long Will Hamas Be Able To Survive: रिपोर्ट्स की मानें तो इजराइल अब गाजा में घुसकर हमास पर हमले कर सकता है।

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 9, 2023 10:29
Share :
Israel Hamas Conflict Know How Long Will Hamas Be Able To Survive

Israel Hamas Conflict Know How Long Will Hamas Be Able To Survive: इजराइल और हमास के बीच खूनी संघर्ष जारी है। सोमवार सुबह भी इजराइल की ओर से गाजा पट्टी में बमबारी जारी रही। इससे पहले हमास ने भी रविवार को इजराइल के एयरपोर्ट पर 100 से अधिक रॉकेट दागे। इजराइल और हमास के बीच जारी जंग को लेकर कई सवाल हैं, जैसे- ये संघर्ष कब तक चलेगा? इजराइल का अगला कदम क्या होगा? इजराइली बंधकों का क्या होगा? आखिर इजराइल पर हमले की असली वजह क्या है? आइए, जानते हैं इन सवालों के जवाब…

इजराइल के सामने कब तक टिक पाएगा हमास?

जवाब- फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के हमले की जो रणनीति सामने आई है, उससे पता चलता है कि आतंकी सगंठन के पास नए और एडवांस फाइटिंग टूल्स हैं। शनिवार को हमले के पहले दिन इसका प्रमाण उस वक्त देखने को मिला, जब हमास के आतंकियों ने इजराइलियों पर गोलियां बरसाने के लिए पैरा ग्लाइडर्स का यूज किया। इजरायल के टैंकों को ड्रोन के इस्तेमाल से नस्तेनाबूत कर दिया।

---विज्ञापन---

वहीं, इजरायल की बात की जाए तो इजराइली सेना भी बेहद एडवांस है। उनके पास भी अत्याधुनिक हथियार हैं। इजराइल की खुफिया विभाग भी कई मौकों पर दुनिया को चौंका चुकी है। इजरायल एयरफोर्स के पास F-35 स्टील्थ फाइटर जेट हैं, जो इसे दुनिया के बेहतरीन देशों के एयरफोर्स में शामिल करता है। इजरायल के पास मर्कवा टैंक, क्विक रिएक्शन सिस्टम से लैस मिसाइल बोट्स हैं, मिसाइल या फिर किसी भी तरह के ड्रोन हमले को नाकाम करता है। एडवांस्ड मानव रहित ड्रोन और आयरन डोम मिसाइल सिस्टम भी इजराइल के पास है, जो उसे ताकतवर बनाती है।

सोमवार को अमेरिका की ओर से भी सैन्य सहायता इजराइल को भेजी गई है। इस लिहाज से देखा जाए तो हमास काफी दिनों तक इजराइल के सामने नहीं टिक पाएगा।

---विज्ञापन---

क्या नेतन्याहू का ‘नस्तेनाबूत’ वाला बयान तीसरे विश्वयुद्ध का सायरन है?

जवाब-  हमास के हमले के बाद इजराइल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही कार्रवाई भी की है। शनिवार को हमलों के बाद नेतन्याहू ने हमास को नस्तेनाबूत करने की बात कही। फिलहाल, इजराइल की ओर से कड़ी कार्रवाई जारी है। नेतन्याहू के बयान के बाद दुनिया दो धड़ों में भी बंट गई है, कुछ देशों ने फिलिस्तीन जबकि कुछ ने इजराइल का समर्थन किया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दुनिया का दो धड़ों में बंटना तीसरे विश्वयुद्ध का सायरन है, लेकिन फिलहाल ये कहना जल्दबाजी होगी।

किडनैप किए गए इजराइली सैनिकों-लोगों का क्या होगा?

स्वीडन के पूर्व PM कार्ल बिल्ट के मुताबिक, कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हमास के लड़ाके इजराइली सैनिकों और लोगों को अगवा कर गाजापट्टी ले गए हैं। ये रिपोर्ट सही निकलती है तो फिर इजराइली सैनिक गाजा पहुंचकर कार्रवाई कर सकते हैं, वे अपने सैनिकों और नागरिकों को हमास के कब्जे से मुक्त करने की पूरी कोशिश करेंगे।

इजराइल का अगला कदम क्या होगा?

जवाब- रिपोर्ट्स की मानें तो इजराइल अब गाजा में घुसकर हमास पर हमले कर सकता है। नेतन्याहू ने अब तक हमास को ज्यादा तवज्जो नहीं दी थी और अपनी सेना को तबाड़तोड़ जवाबी कार्रवाई करने से रोका था। लेकिन शनिवार को हमास की ओर से हुए हमले के बाद इजराइल की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। कहा जा रहा है कि इजराइल की सेना गाजापट्टी में पहुंचकर भी हमास पर हमला कर सकती है।

क्या इजराइल को हमास के अलावा किसी और से खतरा है?

जवाब- मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, इजराइल को हमास के अलावा लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्ला से सतर्क रहने की जरूरत है। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हिजबुल्ला संगठन इजराइल के खिलाफ मोर्चा खोल सकता है। हिजबुल्ला को इजराइल के कट्टर दुश्मन ईरान का भी समर्थन है। कहा जाता है कि ईरान ही आतंकी संगठन हिजबुल्ला को हथियार उपलब्ध कराता है।

इजराइल पर हमले की असली वजह क्या है?

जवाब- कहा जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों में इजराइल और अरब देशों के रिश्ते अच्छे हो रहे थे। इसे लेकर हमास, इजराइल से चिढ़ रहा था। हालांकि, 1948 में इजराइल के बनने के बाद से अब तक सऊदी अरब ने उसे मान्यता नहीं दी है, लेकिन सऊदी अरब और अमेरिका के बीच बेहतर रिश्ते हैं और अमेरिका चाहता है कि सऊदी अरब और इजराइल के रिश्ते सामान्य हो। लेकिन हमास ये नहीं चाहता है। कहा जा रहा है कि हमले के पीछे एक ये भी वजह है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Oct 09, 2023 10:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें