---विज्ञापन---

‘जो देखा, उससे लगा कि ये प्रलय है’, रॉकेट हमलों के दहशत की कहानी… इजराइली पत्रकार India Naftali की जुबानी

Israel Hamas Conflict Israeli Journalist Couple Hananya India Naftali Video: इंडिया नफ्ताली ने कहा कि ये बेहद घृणित है, हमले के जिम्मेदार हमास आतंकवादियों को रोका जाना चाहिए।

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 9, 2023 08:09
Share :
Israel Hamas Conflict Israeli journalist couple Hananya India Naftali video

Israel Hamas Conflict Israeli Journalist Couple Hananya India Naftali Video: इजराइल की राजधानी तेल अवीव में एक बम शेल्टर के अंदर शूट किया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में इजराइली पत्रकार जोड़ा हन्या नफ्ताली और उनकी पत्नी इंडिया नफ्ताली दिख रहे हैं। वीडियो में दोनों तेल अवीव में हमास की ओर से किए गए रॉकेट लॉन्चर के दहशत की कहानी बता रहे हैं। दरअसल, इजराइली पत्रकार जोड़ा शुक्रवार की रात तेल अवीव में था। अचानक हमास की ओर से हमले शुरू होने के बाद जोड़े को बम शेल्टर में छिपना पड़ा।

इजरायली चैनल i24News की एंकर इंडिया नफ्ताली ने वीडियो में कहा कि मुझे लगता है कि मैंने इस तरह के हमले की तस्वीरें कभी नहीं देखी है। जब मैंने आसमान में रॉकेट लॉन्चर्स को देखा तो दिमाग में सबसे पहला ख्याल आया, जैसे प्रलय आ गया हो। मैं ये तस्वीरें अपने दिमाग से हटाना चाहती हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतनी संख्या में इजरायलियों के मारे गए शवों की तस्वीरें मैं कभी देखूंगी।

---विज्ञापन---

वीडियो में इंडिया के पति हन्या नफ्ताली भी अपने अनुभव शेयर करते हैं। हन्या नफ़्ताली ने कहा कि हमने अपने सिर के ऊपर विस्फोटों की आवाज़ सुनी। हमास की ओर से दागे गए ये रॉकेट हम इजराइली नागरिकों को मारने के लिए भेजे गए थे। उन्होंने आगे कहा कि मैं आपसे इजराइल के लिए प्रार्थना करने की अपील करता हूं। हमले की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो हमास के हमले के बाद अपने प्रियजनों की तलाश कर रहे हैं। कुछ लोग लापता है, कई लोगों और सैनिकों का हमास के आतंकियों ने अपहरण कर लिया है।

वहीं, इंडिया नफ्ताली ने कहा कि ये बेहद घृणित है, हमले के जिम्मेदार हमास आतंकवादियों को रोका जाना चाहिए। यह उनका असली चेहरा है। उन्होंने दुनिया को दिखाया है कि वे कौन हैं? पत्रकार जोड़े ने कहा कि हमास के हमले हमलोगों को तोड़ नहीं सकते, हमारी भावनाओं को तोड़ नहीं सकते। उन्होंने कहा कि कुछ रिपोर्ट्स में हमें आक्रामक बताया जा रहा है, इस रूप में पेश किया जा रहा है, जो कि बिलकुल गलत है। हम इजरायली युद्ध नहीं चाहते।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Oct 09, 2023 08:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें