---विज्ञापन---

‘वॉर क्राइम’ में जो कोई भी शामिल होगा चुकानी होगी कीमत, हमास से जंग के बीच इजराइल का ऐलान

Israel Palestine Conflict: इजराइल रक्षा बल के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने हमास के हमले को "युद्ध अपराध" करार दिया। साथ ही कहा कि जिसने भी इसमें भाग लिया, उसे कीमत चुकानी होगी।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 8, 2023 21:07
Share :
'वॉर क्राइम' में जो कोई भी शामिल होगा चुकानी होगी कीमत, हमास से जंग के बीच इजराइल का ऐलान

Israel Palestine Conflict: इजराइल रक्षा बल के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने हमास के हमले को “युद्ध अपराध” करार दिया। साथ ही कहा कि जिसने भी इसमें भाग लिया, उसे कीमत चुकानी होगी। इजराइल रक्षा बल के एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में हगारी ने कहा कि ‘हमास का क्रूर हमला एक युद्ध अपराध है। महिलाओं और बच्चों को बंदी बनाना अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है और इस्लाम के खिलाफ है। जिसने भी भाग लिया उसे कीमत चुकानी होगी। युद्ध कठिन है और आगे चुनौतीपूर्ण दिन आने वाले हैं। आईडीएफ मजबूत है और अपनी हर ताकत और ताकत का इस्तेमाल करेगा।’

600 नागरिकों की हमास के हमले में गई जान 

हगारी की टिप्पणी हमास चरमपंथी समूह द्वारा इजराइल पर अचनाक हमला शुरू करने के बाद आई है। टाइम्स ऑफ इजराइल ने रविवार को बताया कि गाजा पट्टी के पास हमास द्वारा इजराइल पर हमला करने के बाद 400 से अधिक लोगों की जान चली गई और अभी भी गिनती जारी है। मृतकों में दर्जनों सैनिक और पुलिसकर्मी भी हमले में मारे गये। ताजा जानकारी के अनुसार, अबतक इजराइल के 600 नागरिकों की हमास के हमले में जान चली गई है। फिलिस्तीन के आधिकारिक बयान के अनुसार, इजराइल के हमले में फिलिस्तीनी और हमास के चरमपंथी समेत 313 लोगों की मौत हो गई।

---विज्ञापन---

गाजा के अंदर 400 से अधिक आतंकवादी मारे गए

इसके अलावा इजराइल स्थित मीडिया आउटलेट ने दावा किया कि हमास के सबसे घातक हमले में 2,048 से अधिक घायलों का अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है, जिनमें 20 की हालत गंभीर है और 330 गंभीर रूप से घायल हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को एक ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए, आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि प्राथमिकताएं इजराइली समुदायों में लड़ाई को खत्म करना और गाजा और इजराइल को विभाजित करने वाली बाड़ में उल्लंघनों को नियंत्रित करना है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल आपातकालीन सेवाओं के अनुसार, रविवार को सडेरोट शहर और उसके आसपास रॉकेट हमलों में चार लोग घायल हो गए। पीड़ितों में से एक, 20 वर्षीय व्यक्ति की हालत गंभीर है। इससे पहले दिन में आईडीएफ के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि हमास के आतंकवादियों की तलाश कई घिरे शहरों में की जा रही थी और द टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट ने दावा किया है कि गाजा के अंदर 400 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं, जबकि दर्जनों को बंदी बना लिया गया है।

बड़ी संख्या में कस्बों में तलाशी चल रही

उन्होंने आगे कहा कि इस समय कफर अजा में सेनाएं लड़ रही हैं, बड़ी संख्या में कस्बों में तलाशी चल रही है। सभी कस्बों में आईडीएफ बल हैं, ऐसा कोई शहर नहीं है जिसमें आईडीएफ बल नहीं है। द टाइम्स ऑफ इजराइल ने इजराइल रक्षा बल के शीर्ष प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी के हवाले से कहा कि आईडीएफ के मिशन का उद्देश्य गाजा में सीमावर्ती समुदायों से सभी नागरिकों को निकालने का है। साथ ही वहां लड़ाई को समाप्त करना, सुरक्षा बाधा उल्लंघनों का प्रबंधन करना और पट्टी में आतंकवादी ठिकानों पर हमला करना जारी रखना है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 08, 2023 09:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें