Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

इजराइल की एयर स्ट्राइक में हमास का एक और नेता ढेर, गाजा में अब तक हुई कितनी मौत?

इजराइल ने बीते दिन गाजा पट्टी में एक अस्पताल को निशाना बनाया। इस हमले में हमास के एक और नेता की मौत हो गई। वहीं गाजा में मरने वालों की संख्या 50 हजार के भी पार पहुंच चुकी है।

इजराइल और हमास के बीच सीजफायर की तमाम कोशिशें फेल हो गई हैं। लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमला करने के बाद इजराइल ने एक बार फिर हमास को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। बीते दिन इजराइली हमले में हमास के टॉप लीडर सलाह अल-बर्दावील समेत उनकी पत्नी की भी मौत हो गई थी। वहीं अब इजराइल ने हमास के हॉस्पिटल पर एयर स्ट्राइक कर दी है। इस हमले में हमास का एक और लीडर इस्माइल बरहौम की मौत हो गई है।

1. हमास नेता इस्माइल बरहौम की मौत

खबरों की मानें तो बीते दिन इजराइल ने गाजा के नासिर हॉस्पिटल पर एयर स्ट्राइक कर दी। इस हमले में हमास के नेता इस्माइल बरहौम समेत 2 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ गाजा से मृतकों के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। 2023 में दोनों देशों के बीच युद्ध शुरू होने के बाद अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। यह भी पढ़ें- इजराइल-अमेरिका का अरब के 3 देशों पर हमला, होदेइदाह एयरपोर्ट को उड़ाया; जानें कहां-कहां मचाई तबाही?

2. हॉस्पिटल पर एयर स्ट्राइक

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इजराइल की जेट फ्लाइट ने गाजा के नासिर हॉस्पिटल में मौजूद इमरजेंसी डिपार्टमेंट पर हमला किया। इस विभाग में हमास के राजनीतिक ब्यूरो के अधिकारी इस्माइल बरहौम भी थे। इजराइली एयर स्ट्राइक में उनकी मौत हो गई। इसी के साथ इजराइल और हमास के बीच का सीजफायर टूट चुका है।

3. इजराइल ने तोड़ा सीजफायर

इजराइल की सेना ने रविवार 23 मार्च को मिस्त्र से सटे राफा शहर को घेर लिया। इजराइल का कहना है कि आतंकवादी बुनियादी ढांचे को खत्म करने के लिए यह ऑपरेशन शुरू किया गया है। इजराइल ने रविवार को ही चेतावनी जारी करते हुए लोगों से पूरा इलाका खाली करने की अपील की थी।

4. गाजा में 50 हजार की मौत

बता दें कि इजराइल और हमास का युद्ध 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ था। आंकड़ों की माने तो गाजा में अभी तक 50,021 लोग मारे जा चुके हैं। गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने यह आंकड़े जारी किए हैं।

5. इजराइल में कितनी मौतें?

इजराइल और हमास का युद्ध शुरू होने के बाद इजराइल में भी 1,218 लोगों की मौत हो चुकी है। कई देशों ने इस युद्ध को रोकने की कोशिश की, मगर युद्धविराम होने के बावजूद इजराइल और हमास का युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। यह भी पढ़ें- न्यू मैक्सिको में बीच सड़क पर स्टंटबाजी, भीड़ पर ताबड़तोड़ फायरिंग में 3 की मौत, देखें वीडियो


Topics:

---विज्ञापन---