Trendingind vs saT20 World Cup 2024Aaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

‘दुश्मन अपनी हद में रहे, नहीं तो बर्बाद कर देंगे’; लेबनान में इजराइल की Air Strike, हिजबुल्लाह के ठिकाने ध्वस्त

Israel Air Strike In Lebanon: हमास का साथ देने वाले हिजबुल्लाह के खिलाफ इजराइल ने कार्रवाई की है। लेबनान पर इजराइल ने एयर स्ट्राइक की और दुश्मन के ठिकानों को ध्वस्त किया। हालांकि इस हमले में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है, लेकिन कुछ लोग गंभीर घायल हुए हैं। इजराइल के सैन्य प्रवक्ता ने लेबनान को चेतावनी भी दी।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Feb 20, 2024 08:53
Share :
इजराइल ने ध्वस्त किए लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकाने

Israel Air Strikes in Southern Lebanon: लेबनान को करारा जवाब देते हुए इजराइल ने एयर स्ट्राइक की है। लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर जबरदस्त बमबारी की। 2 एयर स्ट्राइक हुई हैं, जिसमें करीब 14 लोग घायल हुए हैं और लेबनान के हथियारों के गोदाम ध्वस्त हुए हैं।

वहीं एयर स्ट्राइक करके इजराइल ने लेबनान को चेतावनी दी है कि वह अपनी हद में रहे, नहीं तो दुश्मनों को मिट्टी में मिलाना इजराइल को आता है। यह बयान एयर स्ट्राइक के बाद इजराइल के मुख्य सैन्य प्रवक्ता द्वारा जारी किया गया। उन्होंने कहा कि लेबनान हमास का साथ देकर ठीक नहीं कर रहा। इस दोस्ती का खामियाजा चुकाना पड़ेगा।

 

इजराइन पर ड्रोन हमले की कार्रवाई का जवाब

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हमला सोमवार देररात दक्षिण लेबनान के सिडोन इलाके में हुआ है, जो इजराइल की सीमा से 60 किलोमरीट दूर है। कार्रवाई लेबनानी के आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल में लॉन्च किए गए ड्रोन के जवाब में की गई है। हमले में करीब 14 लोग घायल हुए, जिनमें ज्यादातर सीरिया के लोग शामिल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सिडोन में अचानक जोरदार धमाका हुआ और गाजियाह में धुआं ही धुआं फैल गया। काले धुएं के बादल आसमान में छा गए। लोगों में चीख पुकार मच गई। वहीं इस तरह अचानक एयर स्ट्राइक करके इजराइल ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं।

 

हिजबुल्लाह ने चुकाई हमास को समर्थन की कीमत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल का टारगेट लेबनान का आतंकी समूह हिजबुल्लाह है। ठीक उसी तरह जैसे फिलिस्तीन में हमास को टारगेट किया गया है। दरअसल, इजराइल हमास वार में लेबनान ने कुछ दिन पहले ही एंट्री की। हमास का साथ देते हुए लेबनान के आतंकी समूह हिजबुल्लाह ने इजराइल पर रॉकेट लॉन्च किया।

इस हमले का बदला लेने लेने के लिए इजराइल लगातार लेबनान पर हमले का रहा है। अब तक इजराइल के हमलों में 150 से ज्यादा हिजबुल्लाह लड़ाके और 35 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। बीती रात इजराइल ने लेबनान में फिर से स्ट्राइक की और हार नहीं मानने का संदेश दिया।

 

First published on: Feb 20, 2024 08:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version