---विज्ञापन---

भारत के समुद्र तट के पास मर्चेंट जहाज पर ड्रोन हमला, इजराइल से है कनेक्शन

Israel Affiliated Merchant Vessel Drone Attack : भारत के समुद्र तट के पास इजराइल से संबद्ध एक कारोबारी जहाज पर ड्रोन से हमला हुआ है। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन जहाज को नुकसान पहुंचा है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 23, 2023 17:28
Share :
Representative Image (Pixabay)

Israel Affiliated Merchant Vessel Drone Attack : भारत के पश्चिमी तट के पास शनिवार को एक मर्चेंट जहाज MV Chem Pluto के ड्रोन हमले की चपेट में आने की खबर सामने आई है। इस दौरान जहाज में आग लगने की जानकारी मिली है लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

बताया जा रहा है कि यह जहाज इजराइल से संबद्ध है। समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के अनुसार इंडियन कोस्ट गार्ड के एक युद्धपोत के साथ इस इलाके में मौजूद भारतीय सेना के अन्य पोत इस जहाज की ओर रवाना हुए हैं। जानकारी के मुताबिक जहाज के क्रू में 20 भारतीय भी शामिल हैं।

इंडियन कोस्ट गार्ड का जहाज आईसीजीएस विक्रम इस जहाज की ओर बढ़ रहा है जो अरब सागर में पोरबंदर तट से 217 समुद्री मील दूर है। इस जहाज पर क्रूड ऑयल है और यह सऊदी अरब से मैंगलोर की ओर जा रहा था।

रक्षा अधिकारियों के अनुसार जहाज पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन इससे इसकी कार्यप्रणाली पर असर पड़ा है। आईसीजीएस विक्रम इंडियन एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक जोन में पैट्रोलिंग के लिए तैनात था जब इसे जहाज की ओर जाने का निर्देश मिला।

हमले के पीछे हूती विद्रोहियों का हाथ होने की आशंका

शुरुआती जानकारी के अनुसार हमला हूती विद्रोहियों ने किया है। पिछले कुछ दिनों में हूती हमले की वजह से लाल सागर का मार्ग बंद करना पड़ा है। हूती विद्रोही अब इजराइल के खिलाफ सुएज कनाल (Suez Canal) से जा रहे सभी मालवाहक जहाजों पर हमला कर रहे हैं।

पिछले महीने हुआ था इजराइली कारगो शिप पर हमला

बता दें कि पिछले महीने एक इजराइली कारगो शिप पर भी ड्रोन से हमला हुआ था। आशंका जताई गई थी कि यह हमला कथित तौर पर ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने किया था।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Dec 23, 2023 05:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें