ईरान में हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर अमेरिका लगातार खामेनेई सरकार को चेतावनी दे रहा है. ईरान भी पलटवार करते हुए ये कह रहा है कि अगर अमेरिका ने ऐसा कुछ किया तो वो चुप भी नहीं बैठेगा. अब इस जुबानी जंग में एक तीखा मोड़ लिया है. ईरानी सरकारी टेलीविजन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ एक प्रत्यक्ष धमकी जैसा लगने वाला संदेश प्रसारित किया, जिसमें 2024 में एक चुनावी रैली में हुए हत्या के प्रयास की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया था.
ये भी पढ़ें: प्रदर्शन और ट्रंप की धमकियों के बीच एस जयशंकर को ईरान के विदेश मंत्री ने किया फोन, क्या भारत करेगा मध्यस्थता?
---विज्ञापन---
'गोली निशाने से नहीं चूकेगी'
एएफपी और न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी सरकारी टीवी ने जुलाई 2024 में पेंसिल्वेनिया के बटलर में आयोजित चुनावी रैली से ट्रंप की एक तस्वीर प्रसारित की, जहां उन्हें गोली छूकर निकल गई थी. साथ ही एक खतरनाक मैसेज भी दिया गया कि इस बार ये गोली अपने निशाने से नहीं चूकेगी. इस प्रसारण के जरिए तेहरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति को अब तक की सबसे बड़ी धमकी दी है. जबकि ऐसी खबरें हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप ईरान के खिलाफ सैन्य हमले करने पर विचार कर रहे हैं. ईरानी अधिकारियों ने वाशिंगटन पर देश में आंतरिक अशांति फैलाने और बाहरी हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है.
---विज्ञापन---
ईरान के अधिकारियों ने क्या कहा?
ईरान के सरकारी टीवी पर जारी हुए इस संदेश को बड़े तौर पर बटलर रैली गोलीबारी की घटना के संदर्भ में देखा गया. जिसमें ट्रंप चुनाव से पहले भाषण के दौरान घायल हो गए थे. ईरानी टेलीविजन ने इस चेतावनी के साथ उस घटना की एक तस्वीर भी दिखाई. हालांकि, इस मामले पर अधिकारियों की ओर से कोई ऑफिशियल प्रतिक्रिया नहीं आई है. दरअसल, दावा किया जा रहा है कि अमेरिका ने ईरान में अपनी सेनाओं को फिर से तैनात करना शुरू कर दिया है. मिडिल ईस्ट में मौजूद उसके सबसे बड़े सैन्य अड्डे से सैनिकों की आवाजाही की खबरें भी सामने आई हैं. ये आशंका जताई जा रही है कि अगर हमला हुआ तो ईरान जवाबी कार्रवाई कर सकता है.
ये भी पढ़ें: अगर US हमला करता है तो ईरान कितना तैयार? जानें, कहां छिपा रखे हैं परमाणु हथियार?