Trump Warning Over Irfan Execution: ईरान ने अगर आज अली खामेनेई के विरोधी 26 साल के इरफान सोलंकी को सजा-ए-मौत दी तो ईरान को भयानक अंजाम भुगतना होगा. यह चेतावनी ईरान को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी है. ईरान सरकार ने खोमेनेई का विरोध करने वाले लोगों को फांसी पर चढ़ाने का फरमान सुनाया है. कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करके फांसी पर चढ़ा दिया गया है, जिसके शव काले रंग के लिफाफों में लिपटे मुर्दाघरों में कतारों में लगे हुए हैं, लेकिन आज इरफान सोलंकी को फांसी दी जा सकती है.
---विज्ञापन---
बिना कोर्ट-दलील के सुनाई फांसी की सजा
बता दें कि इरफान सुल्तानी को गत 8 जनवरी को तेहराज के कराज इलाके से गिरफ्तार किया गया था. उस पर अली खामेनेई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का आरोप है, लेकिन इरफान को अपने पक्ष में कुछ कहने नहीं दिया गया. न वकील से मिलने दिया गया और न ही कोई सफाई पेश करने दी गई, सीधे फांसी की सजा सुना दी गई. 11 जनवरी को परिवार से भी उसे सिर्फ 10 मिनट के लिए मिलने दिया गया. इरफान की बहन वकील है, लेकिन उसे भी इरफान का पक्ष रखने नहीं दिया गया. परिवार ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से इंसाफ की गुहार लगाई है.
---विज्ञापन---
ट्रंप ने ईरान के लोगों को किया प्रोत्साहित
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के लोगों को विरोध प्रदर्शन जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया है. उन्होंने कहा है कि ईरान की सरकार जनता की आवाज को दबा नहीं सकती. मदद रास्ते में है, आप लोग अपने हक की लड़ाई लड़ते रहिए. ईरान में संचार व्यवस्था जल्दी बहाल हो जाएगी. एलन मस्क की स्पेसएक्स ने ईरान में मुफ्त स्टारलिंक सैटेलाइट सर्विस देने का ऑफर दिया है. जिसके तहत ईरान के लोगों को मोबाइल और इंटरनेट सर्विस मुहैया कराई जाएगी. ईरान की जनता खामेनेई के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद रखे.
यह भी पढ़ें: 25% टैरिफ लगने से ईरान से भारत के रिश्तों पर क्या असर पड़ेगा? दाव पर लगा है चाबहार बंदरगाह प्रोजेक्ट और आयात-निर्यात
ईरान में मृतकों की संख्या पहुंची 2571
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका स्थित मानवाधिकार कार्यकर्ता समाचार एजेंसी के अनुसार, 14 जनवरी की सुबह तक ईरान में मृतकों की संख्या बढ़कर कम से कम 2571 हो गई है. नॉर्वे स्थित गैर सरकारी संगठन ईरान ह्यूमन राइट्स (IHR) ने 26 वर्षीय इरफान सुल्तानी के फांसी दिए जाने का मामला इंटरनेशनल लेवल पर उठाया है. व्हाइट हाउस के दूत स्टीव विटकॉफ ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी से गुप्त रूप से मुलाकात कर चुके हैं और दोनों के बीच ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शनों और भविष्य की संभावनाओं पर गहन चर्चा हुई है.